दूसरों की मदद ही नहीं देश की एकता, अखण्‍डता के लिए रह सकते हैं तत्‍पर : दीपनारायण

56 यूपी एनसीसी बटालियन का समापन कार्यक्रम सम्पन्न

0
668

झाँसी। मोंठ कस्बा स्थित टीकाराम यादव स्मृति महाविद्यालय में 56 यूपी एनसीसी बटालियन बालक वर्ग का समापन कार्यक्रम दीपनारायण सिंह यादव (महाविद्यालय संस्थापक) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने की ।

कार्यक्रम की शुरुआत में एनसीसी के कैडेटों ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद एनसीसी के समापन समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें कोरोना काल में एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में शिवानी गिरी, प्रतिभा रायकवार, गीता गोविंदानी व अंजलि गिरी रही। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा सम्मानित रोवर्स रेंजर छात्रों का भी दीपनारायण सिंह यादव ने उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पिंकी सिंह का सम्मान किया गया एवं एनसीसी एएनओ विवेक सिंह चौहान का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने बच्चों को समय का सदुपयोग करते हुए उच्च पदों पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एनसीसी एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा छात्र छात्राएं ना केवल असहाय गरीब की मदद कर सकते हैं। बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए तत्पर भी हो सकते हैं। युवाओं को जीवन में हमेशा यही सोच रखनी चाहिए कि देश पर विपरीत परिस्थिति यदि आए तो सबसे पहले उसकी जान जाए तभी यह जीवन सफल है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने बताया कि संस्थापक दीपनारायण सिंह यादव ने पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का जो कार्यक्रम चलाया है। उसे महाविद्यालय और आगे तक ले जाएगा। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी डॉ विवेक सिंह चौहान ने कैडिटों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अंशुल सरावगी एवं आभार डॉ पिंकी सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ इन्दल सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र निरंजन, मोनिका परिहार, ऋचा मुखर्जी, डॉ रचना सिंह, डॉ रेनू शर्मा, अजय निरंजन, शैलेन्द्र सिंह, प्रशांत खरे, नंदिनी पवार, जगराम प्रजापति एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY