इन देवता का प्रसाद कहीं पड़ न जाए भारी

0
1076

झाँसी। आरपीएफ मित्र योजना समिति, रेल सुरक्षा बल झाँसी स्टेशन के तत्वावधान में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर जहर खुरानी रोकने हेतु यात्री सुरक्षा जागरुकता अभियान झाँसी रेलवे स्टेशन पर चलाया गया।
इस अभियान का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे के एसटीएस के प्राचार्य करुणेश श्रीवास्तव ने किया। आरपीएफ थाना से शुरु हुए अभियान में सदस्य मित्र योजना आरपीएफ, जीआरपी के साथ एमएस राजपूत इंटर कालेज एवं मां अहिल्या बाई जूनियर हाईस्कूल के छात्र/छात्रायें, कुली, वैनर, तख्‍ती लेकर नारे लगाते चल रहे थे। जिन्होंने सभी प्लेटफार्मो एवं आने जाने वाली ट्रेनों में पर्चे बांटकर यात्रियों को जागरुक किया। पर्चे के माध्यम से कहा गया किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खानपान की कोई वस्तु न ले। वह जहर खुरान हो सकता। अच्छी यात्रा के जागरुक रहे। यात्रा के दौरान खिड़की दरवाजे बंद रखें,महिलाएं आभूषण पहनकर खिड़की दरवाजे के पास न बैठे। अपने सामान का ध्यान रखे। इस अभियान में व्यापारी नेता संजय पटवारी, ठा, उदय सिंह राजपूत, नवीन गुप्ता, अजय मोदी, अब्दुल खालिद, विकास लोइया, सीताराम, अमित पांडेय, रामकुमार, ज्ञानी, हेमेन्द्र बड़ौनिया, सुप्रीत चावला, राजीव गुप्ता, आरपीएफ से प्रभारी निरीक्षक एके यादव, उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, धनेन्द्र सिंह, शशिभूषण मिश्र, मेजर बीएल यादव, कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह, अरुण सिंह राठौर, आरपी पाल, नजाकत अली आदि मौजूद रहे। संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया। अंत में स्टेशन प्रभारी निरीक्षक एके यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY