व्‍यापारियों ने जताया आक्रोश, फूंका चाईना का ध्‍वज और पुतला

0
616

झांसी। उप्र व्‍यापार मण्‍डल के तत्‍वावधान में व्‍यापारियों ने चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर नापाक हमले से आक्रोशित होकर चीन का ध्‍वज और चीनी सामान का दहन किया।
व्‍यापारिक संगठन कान्‍फेडरेशन ऑफ आल इण्‍डिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्‍ट्रीय आह्वान पर उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी व महानगर अध्‍यक्ष पंकज शुक्‍ला के नेतृत्‍व में सीपरी बाजार अत्री चौराहे पर चीन के राष्‍ट्रपति का पुतला व चीनी सामान सहित चीनी ध्‍वज को जलाकर चीन के बहिष्‍कार करने की घोषणा की। व्‍यापारियों ने तय किया कि चीन के सामान का पूर्णता बहिष्‍कार करेंगे, न बेचेंगे और न बेचने देंगे। कार्यक्रम में उपस्‍थित भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सुधीर सिंह, सीपरी मण्‍डल अध्‍यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि चीन को आर्थिक रुप से कमजोर करने का सबसेे अच्‍छा माध्‍यम है कि हम सभी भारतवासी चीन के सामान का बहिष्‍कार करें। व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि कैट ने 500 वस्‍तुओं की लिस्‍ट जारी की है, जो चीन से आती है व भारत में उत्‍पादित होती है। इनका पूर्ण रुप से बहिष्‍कार करना है। इस मौके पर किशन लाल ख्‍यानी, प्रभुदयाल साहू, प्रदीप गुप्‍ता, शालिग्राम राय, शशिकांत कारलेकर, अजय कपूर, अजीत सेठी, चौधरी साहिल, अशोक गुरबख्‍शानी, संजय चडढा, राकेश शिवहरे, पुनीत पाण्‍डेय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY