जनपद में लगातार बढ़ रहे हॉट स्‍पॉट, वर्तमान में 18 सक्रिय

0
963

झांसी। जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसके कारण मरीजों की संख्‍या बढ़ रही हैैै। वहीं उन क्षेत्रों को हॉट स्‍पाॅट में भी बदला जा रहा है। वर्तमान में 18 सक्रिय हॉटस्‍पॉट क्षेत्र हैं और नौ ऐसे हॉटस्‍पॉट हैं, जिनको डिनोटीफाईड किया जा चुका है।
प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाला क्षेत्र अभी तक की स्‍थिति में थाना नवाबाद का तालपुरा है, जहां से 14 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। उसके बाद नम्‍बर आता है कोतवाली थानांतर्गत बिसातखाना, उन्‍नाव गेट, पुरानी नझाई और भैरो खिड़की का, जहां से 10 कोरोना पाजिटिव मिले थे। थाना कोतवाली क्षेत्र के ही तहत पन्‍ना लाल का हाता ढिमरयाना क्षेत्र से 6 कोरोना पाजिटिव मिले थे। बाकी बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय परिसर से चार, शिवाजी नगर से दो, कैलाश रेजीडेंसी, ग्राम मढ़ा गरौठा, मजरा पाल ग्राम सेसा मोठ, थाना रक्‍सा कार्यालय पायलट रुम, नई बस्‍ती के मुहल्‍ला छुट्टू का बगीचा, वरांगना नगर झलकारी बाई पार्क परिसर के पास, मऊरानीपुर के ग्राम कचनेव, मोठ के समथर में नई बस्‍ती, टहरौली के ग्राम करगुवां खुर्द, ओम शांति नगर, सीपरी बाजार के तहत संगम बिहार और बीएचईएल के ग्राम खैलार से एक एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। यह सब हॉटस्‍पॉट बने हुए हैं।

यह क्षेत्र हुए डिनोटिफाईड

जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की भी गति काफी अच्‍छी है, जिसके चलते अब तक नौ हॉट स्‍पॉट डिनोटिफाइड कर दिए गए हैं। इनमें ओरछा गेट जहां 16 मरीज मिले थे। झांसी में कोरोना की शुरुआत भी इसी क्षेत्र से हुई थी। इसके अलावा बीएचईएल का सिमरावारी, दीनदयाल नगर, बल्‍लमपुर थाना प्रेमनगर, गरौठा की ग्राम पंचायत द्वारिका पुरी, गरौठा के ही ग्राम जलालपुरा, मऊरानीपुर के ग्राम देवरीसिंह पुरा, मोंठ के चिरगांव स्‍थित पुराना बाजार और मऊरानीपुर का कस्‍बा परवारी पुरा आदि के अब हॉटस्‍पॉट हटा दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY