वृक्षारोपण की सूचना जनपद कण्‍ट्रोल रुम से कमाण्‍ड सेण्‍टर प्रति घण्‍टे भेजी जाए: मुख्‍य सचिव

0
1177

झांसी। संपूर्ण प्रदेश में 25 करोड़ पौधों का रोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। समस्त जनपद अपने वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदान शत-प्रतिशत करते हुए पौधों को वृक्षारोपण साइड पर पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण की सूचना जनपद कंट्रोल रूम से कमांड सेंटर प्रतिघंटे भेजी जाए। यह निर्देश मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आरके तिवारी ने अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित वन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण अवश्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में माह जुलाई में 25 करोड़ वृक्षारोपण किया जाना है। यह कार्य 1 दिन में होगा। अतः अभी से सारी तैयारियां कर ले कि पौध कहां से लानी है और कहां ले जानी है। उसका रोडमैप तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो तथा सभी मास्क अवश्य लगाएं। पौधों को साइड पर गड्ढों के समीप सुरक्षित पहुंचाएं ताकि जल्द कार्य पूर्ण हो सके। मुख्य सचिव ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलों के प्रभारी मंत्री सहित नोडल अधिकारी सम्मिलित होंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में 15 करोड़ पौधे जन सहभागिता से विभिन्न विभागों द्वारा कराया जाना है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर गांव व हर घर तक पौधा उपलब्ध हो। यदि औषधीय पौधा घरों के आसपास लगाएंगे तो बीमारियों से बचा जा सकेगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने मंडल में वृक्षारोपण की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद जालौन में 4720130, जनपद झांसी 4978820 तथा जनपद ललितपुर में 4793830 पौधारोपण का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष गड्ढा खुदा कार्य 100.22 % कर लिया गया है। मंडल में लगभग 52 प्रजातियो के पौधा उपलब्ध है। क्षेत्र में आंवला, सहजन, नीम, पीपल सहित औषधीय पौधों की उपलब्धता है। मंडल में 86 नर्सरी वन विभाग, 6 नर्सरी उद्यान विभाग तथा 18 प्राइवेट नर्सरी है। उन्होंने बताया कि मंडल में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। वृक्षारोपण प्रातः समय से ही प्रारंभ किया जाएगा ताकि जल्द कार्य पूर्ण हो सके। उसके लिए ग्रामवार माइक्रो प्लान बना लिया गया है ताकि साइड तक जल्द पौधों को पहुंचाया जा सके। इस मौके पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, सीसीएफ बुंदेलखंड पीपी सिंह, वन संरक्षक एके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, डीएफओ वीके मिश्रा, जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY