कोरोना का कहर टूटा : नगरा क्षेत्र में 10 माह की बच्‍ची समेत तीन पाजिटिव, कुल मिले 14

0
1272

झांसी। जनपद में जून माह के प्रारम्‍भ से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा था, लेकिन बुधवार को यह कोरोना झांसी जनपद के लिए घातक सिद्ध हुआ और एक साथ 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसमें नगरा क्षेत्र के स्‍कूल पुरा की 14 वर्षीय बच्‍ची के साथ तीन पाजिटिव मिले हैं। वहीं अन्‍य अलग अलग क्षेत्रों के हैं। फिलहाल स्‍थिति गम्‍भीर होती जा रही है और अगर अब भी नहीं माने तो आने वाले दिनों में स्‍थिति और भयानक हो जाएगी।
प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बुधवार को 139 कोरोना संदिग्‍ध लोगों की जांच की गई, जिसमें पहली बार 14 पाजिटिव एक साथ पाए गए। यह जानकारी मिलते ही सनसनी सी मच गई। लोग एक ओर तो अपने रोजगार न चलने को लेकर परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण उनको चैन नहीं लेने दे रहा है। ऐसे में अब लोग आमतौर पर कोरोना संक्रमण से डर नहीं रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना से उनको कुछ हो या न हो, लेकिन अगर काम धंधा नहीं करेंगे, तो परिवार के लोग भूख से जरुर मर जाएंगे। बता दें कि बुधवार को मिले 14 मरीज मिलाकर अब झांसी में 118 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें अब तक कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। 63 लोग कोरोना को मात दे चुके है और उनमें से 57 अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब कुल एक्‍टिव मरीजों में 42 लोग बचे हैं।

किस क्षेत्र में कौन मिला संक्रमित

1. संक्रमित लोगों में गुदरी बाजार थाना कोतवाली का 21 वर्षीय पुरुष
2. इतवारी गंज थाना कोतवाली का 70 वर्षीय पुरुष
3. थाना नवाबाद क्षेत्र का सिविल लाइन निवासी 30 वर्षीय पुरुष
4. माताटीला हाइड्रिल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला
5. थाना कोतवाली क्षेत्र के चंदा होटल तहसील के पीछे निवासी 30 वर्षीय पुरुष
6. इतवारी गंज निवासी मृतक अरुण यादव के परिजन में से 68 वर्षीय महिला
7. होटल बुंदेलखंड प्राईड जीवन शाह चौराहा निवासी 56 वर्षीय पुरुष
8. श्री राम कुंज कॉलोनी, गेट नंबर 2, अत्री गार्डन, थाना सीपरी बाजार निवासी 59 वर्षीय पुरुष
9. बड़ागांव गेट, थाना कोतवाली निवासी 32 वर्षीय पुरुष
10. स्कूल पुरा नगरा निवासी 56 वर्षीय महिला
11. स्कूल पुुरा नगरा निवासी 26 वर्षीय महिला जो कि संक्रमित स्वाति के संपर्क में आई थी
12. स्कूल पुरा नगरा की ही 10 माह की बच्ची
13. बी 9, डीआरएम कालोनी के सामने, रेलवे कालोनी, झांसी की 23 वर्षीय महिला
14. बाहर ओरछा गेट, मछली मार्केट के सामने निवासी महिला

LEAVE A REPLY