विद्युत लोको शेड और आरपीएफ की टीमों ने जीता मैच

0
686

झाँसी। मंडल खेलकूद संघ उत्‍तर मध्‍य रेलवे झाँसी के तत्वावधान में आयोजित डीआरएम ट्रॉफी के चौथे दिवस का मैच टीम विद्युत लोको शेड (आर एस), झाँसी एवं डीजल लोको शेड, झाँसी की टीम के मध्य खेला गया।
डीजल लोको शेड की टीम तथा विद्युत लोको शेड (आर एस) टीम के मध्य खेला गया। डीजल लोको शेड की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया तथा विद्युत लोको शेड को बल्लेबाजी हेतु आमंत्रित किया। विद्युत लोको शेड द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोकर कुल 177 रन बनाये गए। जिसमें अश्विन द्वारा 51 गेंदों में 94 रन बनाए गए, जिसमें 16 चौके व एक छक्का शामिल रहा। डीजल शेड की टीम द्वारा इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुये, 18.4 ओवर तक मैच लड़ाया और सभी विकिट खोकर 96 रन ही बना सकी। डीजल लोको शेड टीम में देवराज द्वारा सर्वाधिक 47 रनों का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का पुरूस्कार अश्विन कुमार तथा मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार देवराज को प्रदान किया गया।

वहीं, रेल सुरक्षा बल की टीम तथा वरि मंडल यांत्रिक इंजिनियर (सी एंड डब्लू) टीम के मध्य खेला गया। वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर (सी एंड डब्लू) की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर कुल 128 रन बनाये गए, जिसमें राजेश और प्रदीप ने 29-29 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये रेल सुरक्षा बल द्वारा 19.3 ओवर में 08 विकेट खोकर 129 रन बनाकर जीत हासिल की। रेल सुरक्षा बल टीम से अमित कुमार मीना द्वारा सर्वाधिक 45 रनों का योगदान दिया और मैन आफ द मैच का पुरूस्कार प्राप्त किया। राजेश को मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मैच में खिलाडियों का हौसला अफजाई करने हेतु वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक व मंडल खेलकूद अधिकारी वी के तिवारी, बी पी एस भदौरिया वरि मंडल यांत्रिक अभियंता, अनंत कुमार वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल) सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मैच के स्कोरर अमित थापक एवं रऊफ रहे, कमेंटरी दिलशाद द्वारा की गयी। मैच के अंपायर धीरज त्रिपाठी, आरिफ, सरफराज एहमद व जीतेंद्र बघेल रहे।

LEAVE A REPLY