घर के आगे 11 दीपक जलाकर मनाएं रानी झांसी और श्रीमंत गंगाधर राव की विवाह की वर्षगांठ

0
1640

झांसी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के चलते इस बार अन्‍य त्‍यौहारों की तरह झांसी की महारानीं वीरांगना लक्ष्‍मी बाई और झांसी नरेश श्रीमंत महाराजा गंगाधर राव की वैवाहिक वर्षगांठ हर वर्ष की भांति धूमधाम से नहीं मनाई जा सकती है, लेकिन इसको लेकर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाने वाली मंदिर समिति व समाजसेवियों ने नए तरीके से मनाने की नगर वासियों से अपील की है।
समाजसेवी पीयूष रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष पानी वाली धर्मशाला के निकट स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर में रानी झांसी तथा राजा गंगाधर राव के वैवाहिक वर्षगांठ के समारोह को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष यह समारोह औपचारिकताओं के बीच रहेगा। उल्‍लेखनीय है कि इसी मंदिर में रानी झांसी तथा गंगाधर राव का विवाह संपन्न हुआ था। उन्‍होंने बताया कि लॉक डाउन के चलते तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर इस बार यह तय किया गया है कि मंदिर समिति के सीमित लोग ही मंदिर में आकर दीपक जलाकर रानी झांसी के विवाह की वर्षगांठ मनाएंगे। मंदिर को विद्युत छटाओं से सजाया जाएगा। उन्होंने सभी झांसीवासियों से अपील की है कि वे 19 मई को अपने घर के दरवाजे पर 11 दीपक जलाकर रानी झांसी तथा श्रीमंत गंगाधर राव के विवाह की वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

LEAVE A REPLY