मॉडर्न स्कूल में विदाई समारोह में मचाया धमाल

0
796

झांसी। झोकन बाग जेल चौराहे स्‍थित मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में 12वी के छात्रों का विदाई समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय परम्परा के अनुसार बच्चों को तिलक लगाकर एवं माँ सरस्वती के पूजन के बाद दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके बाद मॉडर्न गुप ऑफ़ स्कूल के बच्चों ने गायन, नृत्य और नाटक के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित किया। इस दौरान रैम्प वाक एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम में मिस्टर एमपीएस – निखिल पटेल व मिस एमपीएस – रिया तिवारी को चुना गया। राजेश मिश्रा द्वारा गाये गये किशोर कुमार के गीत एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गयी, को काफी सराहा गया। इसके अलावा देशभक्ति और एकता के सन्देश से भरे गीत एवं अभिषेक धवलकर का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती शान्ति विश्वनाथन ने वार्षिक परीक्षा की तैयारी में बच्चों को मानसिक तनाव न करने, पूरी नींद लेने व समय प्रबंधन का ध्‍यान रखने की सलाह दी। वहीं मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशन के निर्देशक केप्टन अरविन्द्र विश्वनाथन ने छात्र – छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रोहिन विश्वनाथन, अंशिता विश्वनाथन, नीना डायमंड, जया चौहान, राहुल कंचन, किलटन फिलिप्स आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY