सावन के पहले ही दिन फूटा कोरोना का बम, 33 पाजिटिव और 3 की मौत

0
1041

झांसी। कोरोना को लेकर जिम्‍मेदारों के मध्‍य अब हर तरफ चिंता की लहर दोड़ रही है, तो आम जन जीवन में अब भी अधिकतर लोग ऐसे हैं। उनको कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर कोई फिक्र नहीं है। झांसी महानगर में शहर क्षेत्र का बुरा हाल है और दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं अब सिविल लाइन और सीपरी बाजार क्षेत्र भी धीरे धीरे कोरोना संक्रमण की चपेट से अछूता नहीं रहा। यहां भी आए दिन मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं प्रेमनगर क्षेत्र में फिलहाल इसका प्रकोप कम होने के कारण यहां लोग अभी भी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी इन क्षेत्रों में सख्‍ती नहीं बरती जा रही है। रविवार को देर रात्रि कोरोना का बम विस्‍फोट हुआ और 33 पाजिटिव के साथ तीन की मौत की सूचना भी मिली। अब दहशत का माहौल है और जो डर कर रहेगा, वही सही रहेगा।
जिला प्रशासन से प्राप्‍त सूचना के आधार पर रविवार को 365 लोगों के कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षण किए गए, जिसमें 33 पाजिटिव आने की सूचना मिली है। इनमें सीपरी बाजार, पुलिस लाइन, डरू भोंडेला, कैलाश रेजीडेंसी, लक्ष्‍मी गेट, कोतवाली, पन्‍ना लाल का हाता, शक्‍ति नगर सिविल लाइन, दतिया गेट, गुरसरायं के कोरोना पाजिटिव शामिल हैं। वहीं तीन मौतें होने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा 27 पर पहुंच गया है। साथ ही अब तक 277 पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें 105 ठीक हो चुके हैं और 97 घर जा चुके हैं। वर्तमान में कुल एक्‍टिव पाजिटिव केस 145 हैं।

LEAVE A REPLY