गम मिला तो घबरा के और खुशी मिली तो मिला के पी गए- रिपोर्ट गौरव कुशवाहा

नौ माह में एक अरब 42 करोड़ 61 लाख 55 हजार चार सौ की डकार गए शराब

0
2504

झाँसी। भले ही शराब के ठेके से खरीदी जाने वाली हर एक बोतल पर चेतावनी स्वरूप लिखा होता है कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है परन्तु इसके बावजूद लोग अपनी जिंदगी की परवाह नहीं करते और कड़वे जहर के घूंट भर-भर कर पीते हैं। शराब के सेवन से कइयों का शरीर कांप रहा है और कइयों की शक्लें डरावनी बन गई हैं। कई लोग शराब पीने को शगुन समझते हैं परन्तु अपने पारिवारिक सदस्यों का उनको बिल्कुल ख्याल नहीं है। शराब बुंदेलखंड की जवानी को खा गई है। अनेकों घर बर्बाद हो गए हैं।
शराबियों की माताएं और पत्नियां दरबदर हो रही हैं और उनके बच्चों का भविष्य तबाह हो गया है। एक तरफ आर्थिक मंदहाली की बातें चल रही हैं जिसके तहत किसान, मजदूर और व्यापारी वर्ग आदि आत्महत्याएं कर रहा है जबकि दूसरी तरफ बुंदेलखंड स्थित के झाँसी परिक्षेत्र के निवासी हर साल अरबों रुपए की शराब पी जाते हैं। जानकारी के अनुसार शराब पीने वालों में जहां अनपढ़ वर्ग शामिल है, वहीं पढ़ा-लिखा वर्ग भी शामिल है।

झाँसी परिक्षेत्र में 578 शराब के ठेके

उप आबकारी आयुक्त शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि झाँसी परिक्षेत्र में शराब के ठेकों की कुल संख्या 578 है। इनमें से 409 ठेके देसी शराब के हैं, जबकि 169 ठेके अंग्रेजी शराब के हैं। इसके अलावा 126 बियर और 11 मॉडन शॉप है। इनमें झाँसी, ललितपुर और जालौन शामिल है। झाँसी मंडल की आबादी 45 लाख के करीब है।

अप्रैल से दिसंबर 2017 तक की बिक्री

नौ माह में 6310400 वर्ग लीटर देशी शराब, 2464800 विदेशी शराब और और बियर की 47779750 बोतल डकार गए हैं। इस प्रकार एक अरब 42 करोड़ 61 लाख 50 हजार चार सौ की देशी, 78 करोड़ 38 लाख छह हजार चार सौ की विदेशी और 31 करोड़ 54 लाख 63 हजार पांच सौ रुपयों की बियर का सेवन किया गया है। इसी तरह मंडल में 74 5600 वर्ग लीटर देशी, 2464820 विदेशी शराब की बोतल व बियर की 4579900 बोतल पी है। इस प्रकार मंडल में 16 करोड़ 85 लाख पांच हजार छह सौ रुपयों की देशी, 78 करोड़ 38 लाख 12 हजार सात सौ साठ रुपयों की विदेशी और तीस करोड़ 22 लाख 73 हजार चार सौ रुपयों की बियर पी गई है।

जिले में दिसंबर का आंकड़ा

झाँसी में छह करोड़ 57 लाख 88 हजार छह सौ रुपयों की देशी, 33 करोड़ 40 लाख 59 हजार रुपयों की विदेशी, एक करोड़ चार लाख एक हजार छह सौ रुपयों की बियर, ललितपुर में चार करोड़ 38 लाख 77 हजार नौ रुपयों की देशी, एक करोड़ 78 लाख आठ हजार की विदेशी, 31 लाख 87 हजार आठ सौ रुपयों की बियर व जालौन में पांच करोड़ 88 लाख 27 हजार आठ सौ रुपयों की देशी, तीन करोड़ 80 लाख 32 हजार आठ सौ रुपयों की विदेशी व और 55 लाख 50 हजार छह सौ रुपयों की बियर का सेवन किया गया है।

शराब की बिक्री हो रहा हैं इजाफा

उप आबकारी आयुक्त शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि झाँसी परिक्षेत्र में शराब की बिक्री में काफी इजाफा हो रहा है। साथ ही तस्करी करके लायी जा रही शराब पर अंकुश लगाया गया है। उनका कहना है कि शराब की तस्करी करने वाले लोगों की चिह्नीकरण कर लिया गया। इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बात तलाक तक जा पहुंचती है

पुलिस थानों, वूमैन सैल और पंचायतों आदि से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब ने कई घर तोड़ दिए हैं। शराबी व्यक्ति घर में शोर-शराबा डालते हैं। अपनी पत्नियों, बच्चों और माता-पिता के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हैं। जबरन पैसे मांगते हैं, जिस कारण कई घरों की गाड़ी पटरी से उतर जाती है और बात तलाक तक जा पहुंचती है।

LEAVE A REPLY