34 केन्‍द्रों पर हुई खण्‍ड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा

0
969

झांसी। जनपद में आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा पूर्ण रूप से नकल विहीन व सुचिता के साथ संपन्न हुई। आयोजित परीक्षा का जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया।
प्रभारी अधिकारी (परीक्षा) नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल ने बताया कि उक्त परीक्षा जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने के साथ ही नकल विहीन कराए जाने के लिए समस्त परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए इसके अतिरिक्त 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल भी उपस्थित रहा। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 15745 परीक्षार्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में प्रतिभाग करना था परंतु परीक्षा केंद्रों पर 6574 परीक्षार्थी ही शामिल हुए 9171 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा एच एस नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज, पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एसपी इंटर कॉलेज, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा हॉल, राजकीय पॉलिटेक्निक, बिपिन बिहारी महाविद्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY