डीआरएम द्वारा इचौली स्थित सब-वे में जल एकत्रण सम्बंधित शिकायत का किया गया निरीक्षण

PQRS का निरीक्षण

0
65

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल के मटोंध-खैरार रेलखंड पर PQRS निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त खंड की डीप स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें ट्रैक की गट्टी की स्थिति को देखा गया और संरक्षा के दृष्टिगत से सभी पहलुओं को सुनिश्चित किया गया। इसके द्वारा 70 किलोमीटर रेलखंड की पटरी तथा स्लीपर को बदला जा रहा है। ज्ञातव्य है एक निर्धारित समय सीमा के पश्चात रेल अर्थात् पटरी और स्लीपर को संरक्षा के दृष्टिकोण से बदल दिया जाता है। उपरोक्त सिस्टम द्वारा एक साथ पटरी और स्लीपर को स्वचालित तरीके से बदला जाता है।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान समपार फाटक संख्या 448 और S-1 के साथ साथ इचौली स्थित सबवे का भी सघन निरीक्षण किया गया, जिसमें जल भराव की शिकायत के साथ-साथ दीवार धसने की शिकायत के दृष्टिगत सब वे के मरम्मत कार्य सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के साथ वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, मंडल इंजिनीयर (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव सहित रेल पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY