अभाविप ने बनाया छात्र सहायता प्रकोष्ठ

0
502

झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविदयालय के अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् के कार्यकर्तायों ने विश्वविदयालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में छात्र सहायता प्रकोष्ठ बैनर के अंतर्गत परीक्षा देने आये नवप्रवेषित छात्रों की सहायता करते हुए उनके लिए सैनेटाईज़र और मास्क की व्यवस्था की।
इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के सम्बन्ध में जानकारी दी। अक्सर देखा गया है कि बाहर से प्रवेश परीक्षा देने आये छात्रों को विश्वविदयालय के भवनों आदि के बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसे में उन्हें भटकना पड़ता है। अभाविप कार्यकर्तायों ने बताया कि आगे भी ‘छात्र सहायता प्रकोष्ठ’ प्रवेश के समय छात्रों को सटीक जानकारी उपलब्ध करायेगा, जिससे छात्र दलालों के चक्कर में न आये। विश्वविद्यालय में हॉस्टल प्रक्रिया और हॉस्टल न मिलने पर आस पास के रिहाईशी इलाके में घर ढूँढने में मदद करेगा। स्वास्थ इमरजेंसी में छात्र की सहायता की जाएगी। अभाविप का प्रयास है कि नवप्रवेषित छात्रों को किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और शोषण का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर समरेन्द्र प्रताप सिंह, हिमांशु राय, अंकित श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह और सुभाष के साथ अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY