शीघ्र नहीं हुआ बाजारों की समस्याओं का निदान तो व्यापारी करेंगे आंदोलन- अंचल अड़जरिया

सुभाषगंज के टूटे नाले व उखड़ी सड़क को शीघ्र सही कराए जाने की मांग

0
567

झांसी। सुभाषगंज के टूटे हुए नाले एवं उखड़ी हुई सड़क को ठीक कराने के सम्बंध में बुधवार को जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन व बुंदेलखंड प्रभारी अंचल अडजरिया के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलने पहुंचा। नगर आयुक्त से वार्ता करते हुए बुन्देलखण्ड प्रभारी अंचल अडजरिया ने बताया कि आगामी दिनों ने नवरात्रि पर्व का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही दीपावली के त्यौहार की तैयारियों के लिए शहरवासी बाजार में निकलेंगे। ऐसे में सुभाषगंज बाजार के बीचों बीच टूटे हुए नाले व उखड़ी सड़क से दुर्घटना होने की संभावना है।
व्यापारियों ने शीघ्र ही बाजार की इस प्रमुख समस्या का निदान कराए जाने की मांग की है। व्यापारियों ने बताया कि अगर नगर निगम द्वारा बाजार की समस्याओं का निदान नहीं किया गया, तो समस्त व्यापारी वर्ग आंदोलन पर उतरने को मजबूर होगा। अंचल अड़जरिया ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने समस्याओं के निराकरण के लिए तीन दिन का आश्‍वासन दिया है। तीन दिन के भीतर नाले का जाल व सड़क ठीक करा दी जाएगी। वहीं नगर निगम के जेई ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान वीके पांडे, दिनेश जोशी, एके सोनी, मदन साहू, संजय जैन, पुरुकेश अमरया आदि व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY