झांसी में 35 हुए कोरोना एक्‍टिव केस, चार और बढ़े

0
1053

झांसी। जनपद में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के कदम थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। लगातार बढ़ते कदमों के बीच आज शुक्रवार को झांसी जनपद में 35 कोरोना के एक्‍टिव केस हो गए हैं। शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज और बढ़ गए हैं। वहीं कुल 90 संक्रमित अब तक हो चुके हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 74 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था, जिसमें चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से एक हॉटस्‍पॉट क्षेत्र तालपुरा के एक पुरुष मरीज, रानी पुर क्षेत्र से भी एक पुरुष मरीज मिले हैं, जोकि दिल्‍ली से लौटे हैं। इसके अलावा बड़ागांव गेट की एक महिला और लक्ष्‍मणगंज के एक पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चार मरीज बढ़ने से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या 90 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 35 एक्‍टिव कोरोना केस हैं। वहीं 46 लोगों में कोरोना संक्रमण नेगेटिव हो गया है। इनमें से 40 अपने घर जा चुके हैं। वहीं नौ लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।

LEAVE A REPLY