पुलिस को देख भाग रही इनोवा पलटी, मिला एक कुंतल गांजा

0
1067

झाँसी। बबीना में झाँसी-ललितपुर हाइवे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही इनोवा पलट गई। इसमें सवार लोग वहां से भाग गए। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें से एक कुंतल गांजा बरामद किया। यह गाड़ी हरियाणा की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों तलाश शुरु कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के निर्देश पर बबीना थाना प्रभारी हरिश्याम सिंह और भेल चौकी प्रभारी मय स्टॉफ के झाँसी-ललितपुर हाइवे पर खैलार के निकट वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक इनोवा गाड़ी ललितपुर से झाँसी की ओर आती दिखाई दी। इस पर पुलिस ने उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, मगर गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे जाकर पलट गई। मौका देख गाड़ी में सवार लोग भाग गए। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो गाड़ी में सवार लोग गायब मिले। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो उसके अंदर दो- दो किलो के गांजा के पैकेट दिखाई दिए। इन पैकेटों की गिनती की गई तो उसके अंदर करीब 50 पैकेट मिले। इस प्रकार इनोवो क्रमांक (एचआर 66बी-4341) से एक कुंतल गांजा बरामद किया गया। यह गांजा ललितपुर होकर झाँसी से अन्य जिलों के लिए जा रहा था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गाड़ी मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा यह गांजा कहां से लाया जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY