मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया झाँसी स्टेशन का निरीक्षण

0
576

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा झाँसी स्टेशन पर यार्ड एवं इंटरलॉकिंग सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा चल रहे विकास कार्यों का सघन निरीक्षण एवं समीक्षा की गयी। उन्होंने यार्ड का निरीक्षण करते हुए ट्रेन डिटेंशन को न्यूनतम करने से जुड़े हुए पहलुओं पर जोर दिया और ट्रेन संचालन सम्बंधित बेहतरी हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने पश्चिम रेलवे कॉलोनी में संस्थापित किये जा रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अंतिम चरम में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्य प्रगति का अवलोकन किया और उसे समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। श्रीमाथुर द्वारा इसके अतिरिक्त स्टेशन पर नव संस्थापित क्विक वाटरिंग सिस्टम को देखा। उक्त सिस्टम के संस्थापन से ट्रेनों में 10 से 15 मिनट के स्थान पर 05 मिनट में ही पानी भरा जा सकेगा। यह प्रणाली पूर्णतः आटोमेटिक है, इससे ईधन की बचत के साथ साथ बिजली तथा पानी की बचत भी संभव होगी। इसके अतिरिक्त सभी गुजरने वाली ट्रेनों में फुल वाटर फिलिंग हो सकेगी, जिससे यात्रियों को सफ़र के दौरान टॉयलेट सम्बन्धी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। श्री माथुर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग हेतु शेष कार्य का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्‍होंने नव निर्मित ई आई बिल्डिंग के साथ-साथ अन्य जुड़े हुए उपकरणों तथा तकनीकी पहलूओं का जायजा लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता करुणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूसंचार इंजिनीयर (कार्य) एच एस आर्य,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी एवं मंडल अभियंता (मुख्यालय) राजेश्वर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY