स्‍मार्ट सिटी के कार्यों में गति लाने को हुआ मंथन

माह जून 2021 तक पूर्ण हो स्मार्ट सिटी के संपूर्ण कार्य गति के साथ धरातल पर कार्य दिखाई दें******* ** लक्ष्मी तालाब दुर्ग के आसपास सुंदरीकरण स्पोर्ट्स कंपलेक्स नारायण बाग जैसे बड़े प्रोजेक्ट की साप्ताहिक होगी समीक्षा ** लगभग 500 करोड़ के 29 कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, 19 कार्यों पर कार्य प्रारंभ तथा 5 कार्य कंप्लीट

0
594

झांसी। नगर निगम सभाकक्ष में महापौर राम तीर्थ सिंघल की अध्यक्षता में सिटी लेवल एडवर्स एडवाइजरी फोरम की बैठक हुई। बैठक में झांसी स्मार्ट सिटी के कार्यों को माह जून 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब होने वाले कार्य धरातल पर दिखना चाहिए। बैठक में जनमानस के संपर्क में रहते हुए स्मार्ट सिटी के कार्य करने पर जोर दिया गया तथा झांसी के गौरवशाली इतिहास व क्षेत्र की कला संस्कृति को भी अक्षुण रखते हुए कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लक्ष्मी तालाब का सौंदर्यीकरण, रानी झांसी की प्रतिमा की स्थापना, नारायण बाग सौंदर्यीकरण, झांसी दुर्ग के आसपास क्षेत्र का सुंदरीकरण, फसाद लाइटिंग, पानी वाली धर्मशाला का सौंदर्यीकरण, आंतिया तालाब, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स जैसे बड़े प्रोजेक्ट की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी ताकि हो रहे कार्यों में गति लाई जा सके। बैठक का आरम्भ नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया, जिसके उपरान्त नोडल अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उपस्थित सदस्यो को झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्तर्गत परियोजनाओं वर्तमान स्थिति अवगत कराया गया। विस्तृत जानकारी झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेंट मै0 स्टूप कन्सलटेंट्स प्रा0 लि0 के टीम लीडर मनविंदर सिंह द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दी गयी। मनविंदर सिंह ने बताया कि झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्तर्गत स्मार्ट सिटी मिन (एस0सी0एम0), कन्वर्जेंस एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरिप (पी0पी0पी0) के अन्तर्गत लगभग 1900 करोड़ की 93 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें मुख्यतः एस0सी0एम0 अन्तर्गत 971.51 करोड़ की 63 में 5 परियोजनायें पूर्ण की जा चुकी हैं, 14 परियोजनाओं पर कार्य प्रगतिरत है, 5 परियोजनाओं के कार्य जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है, 5 परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण की ओर है, 7 परियोजनाओं का तकनीकी मूल्यांकन एच0बी0टी0यू0, कानपुर द्वारा किया जा रहा है तथा 3 परियोजनाओं को तकनीकी मूल्यांकन हेतु शीघ्र भेजा जाना है तथा अन्य परियोजनाओं के दस्तावेज शीघ्र तैयार कर निविदा जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेंट मै0 स्टूप कन्सलटेंट्स प्रा0 लि0 के अर्बन डिज़ाइनर श्री दीपांजन सिल द्वारा री-डेवलपमेंट एण्ड ब्यूटीफिकेन ऑफ नारायन बाग, डेडीकेटेड स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन एट सीपरी बाज़ार, लेण्डस्केपिंग ऑफ फ़ोर्ट वेसिनिटी, झाँसी फ़ोर्ट फेसेलिटि अपग्रेडेन, डेवलपमेंट ऑफ न्यू पार्क नियर फ़ोर्ट, सोलर लाइटिंग एट 6 टूरिस्ट प्लेसेस आदि परियोजना का प्रस्तुतिकरण दिया गया। उक्त प्रस्तुतिकरण में सदस्यों द्वारा कुछ सुझाव भी दिये गये। महापौर द्वारा उक्त परियोजनाओं में लक्ष्मीताल परियोजना अन्तर्गत पानी के मध्य में झाँसी रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित करने हेतु सुझाव दिया गया। जि़लाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने पर बल दिया गया। सांसद प्रतिनिधि द्वारा सुझाव दिया गया कि जहाँ-जहाँ झाँसी स्मार्ट सिटी द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन निर्माणाधीन स्थल पर एक बोर्ड लगाया जाये जिसमें कार्य का पूर्ण विवरण हो, जिससे कि जनमानस में झाँसी स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार हो। बैठक के अन्त में नोडल अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, विधायक सदर प्रतिनिधि सुधाकर मिश्रा, युवा संगठन के सदस्य संजय पटवारी, अपर नगर आयुक्त/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शादाब असलम, मुख्य वित्त अधिकारी सुनील कुमार गर्ग तथा मै0 स्टूप कन्सलटेंट्स प्रा0 लि0 एवं झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY