किसानों का आन्दोलन आज नौवें दिन भी रहा जारी

0
519

झांसी। गाँधी उद्यान कचहरी चौराहा झांसी पर किसानों का आन्दोलन आज नौवें दिन भी जारी रहा। नौवें दिन क्रमिक अनशन पर धनीराम, गोविंद दास, दीन दयाल, राधाचरन, मलखान बैठे।
अनशनकारियों को माल्यार्पण के बाद किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान नेता गौरी शंकर बिदुआ ने चेतावनी देते हुए कहा कि सिंचाई विभाग , कृषि विभाग, बैंक, पशु पालन, विद्युत विभाग सहित किसानों से सम्बंधित विभिन्न विभाग किसानों की लम्बित देनदारियों तथा लम्बित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। यदि किसी विभाग ने ढुल मुल रवैया अपनाया तो अब किसानों का टेंट उसी विभाग के सामने लगेगा। किसानों के चल रहे आन्दोलन को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल तथा सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने धरना स्थल पर आकर क्षेत्रीय समस्याओं को समझकर समाधान हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को आन्दोलन स्थल पर आकर समस्याओं का समाधान करें। किसान रक्षा पार्टी के महासचिव विजय कुमार कर्ण की बहू के निधन होने की वजह से पूर्व घोषित कृषि विभाग के ज्ञापन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। आंदोलन में रामजी सिंह जादौन, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, रामेश्वर नायक, अमित प्रताप, (गुड्डा) सन्तराम, गोपाल, बाबू लाल पाल, खूब चन्द आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY