अवैध वेंडिंग हुई तो नपेंगे इंचार्ज : सुरक्षा आयुक्‍त

***********रेल यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता ************ रेलवे ट्रैक पर रनओवर वाले स्थान होंगे चिन्हित

0
470

झाँसी। रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि अगर किसी भी रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडिंग होते किसी विशेष टीम ने पकड़ लिया तो उस पोस्ट इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर होने वाली अवैध वेडिंगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैँ।
उनका कहना है कि क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा जवानों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि चाइल्ड लाइन के द्वारा चलाए जा रहे हैं जागरुकता कार्यक्रम को सहयोग करने की जरुरत है। यह निर्देश उन्होंने आरपीएफ लाइन के सभागार कक्ष में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पोस्ट प्रभारी निरीक्षकों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि झाँसी मंडल क्षेत्र में रनओवर यानी रेलवे ट्रैक पर मानव और जानवर कटने वाले किलोमीटर और स्थानों का चिन्हीकरण किया जाए। इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए फेनसिग यानी बाउंड्रीवॉल का निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि रन ओवर के साथ अपराधियों पर भी काफी अंकुश लगेगा। ट्रेनों में आरपीएफ स्क्वायड अब ड्रेगन टार्च और ब्लूटूथ से लैस रहकर ट्रेन के अगले तथा पिछले हिस्से में मौजूद रहेंगे जहां भी ट्रेन रुकेगी तत्काल दोनों ओर से ड्रेगन टार्च की रोशनी डाली जाएगी। इससे अपराधी सक्रिय नहीं होंगे। उन्होंने बाल तस्करी रोकने का भी निर्देश दिया। उनका कहना है कि वर्तमान समय में ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें अकेली सफर करने वाली महिलाओं को विशेष रुप से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। किसी तरह की कोई समस्या हो तो टोल फ्री नंबर 182 पर सूचना दी जा सकती है। चलती ट्रेनों में रेलयात्रियों की सामान चोरी पर अंकुश लगाने के लिए हर थाना प्रभारी अपनी विशेष टीम बनाएंगे। यह टीम सूटकेस व अन्य सामान चोरी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ करेगी, ताकि यात्री अपने आपको असुरक्षित महसूस न कर सके। इसी तरह चेन पुलिंग करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। आरपीएफ कमांडेंट ने इंस्पेक्टरों से पूछा कि कितने वांछित तथा अपराधी बाहर है और कितने जेल में हैं। कोई वांछित अपराधी बाहर न रहे इसके भरसक प्रयास किए जाएं। संदिग्ध लोगों की कड़ी निगरानी की जाए। साथ ही कई घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है, उन घटनाओं का खुलासा करें। बैठक में झाँसी, ग्वालियर सहायक सुरक्षा आयुक्त व 14 इंचार्ज मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY