उद्योग कार्यालय के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मियों से मण्‍डलायुक्‍त ने मांगा स्पष्टीकरण

0
421

झांसी। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आज प्रातः 10.30 बजे मण्डलीय उद्योग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित तीन अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले, शेष 09 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। सहायक आयुक्त उद्योग अमित कुमार द्विवेदी अनुपस्थित मिले तथा सहायक आयुक्त उद्योग प्रज्ञा वर्मा अवकाश पर चल रही है। वैयक्तिक सहायक अजय पस्तोर के कक्ष ताला लगा हुआ था, एक कर्मचारी विजय कुमार उपस्थित होने के बावजूद पंजिका पर हस्ताक्षर नही किये। मण्डलायुक्त ने कार्यालय परिसर में गन्दगी पाये जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को साफ-सफाई व्यवस्था को तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये।

—————

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एडीआर भवन में 17 मार्च को

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव श्री विजय कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि समाज के कमजोर वर्गो, महिलाओं, दिव्यांगों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के मौलिक/विधिक अधिकारों एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेष रुप से बालिकाओं के सम्बन्धित योजनाओं एवं उनके अधिकार, बालिकाओं के साथ भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या, लिंग चयन प्रतिषेध विधिक साक्षरता शिविर में शासन की योजनाओं, नालसा की स्कीमों एवं राज्य प्राधिकरण की अन्य विधिक सहायता स्कीम को जिला प्रशासन के समन्वय/सहयोग से समाज के प्रत्येक जरुरतमद व्यक्ति तक पहुंचाने के उददेश्य से विधिक साक्षरता शिविर दिनांक 17 मार्च 2021 को अपरान्ह 3 बजे ए0डी0आर0 भवन, जिला न्यायालय परिसर झांसी में आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY