अवैध रूप से बच्चों को गोद लेने/ देने से संबंधित खबर पर सतत दृष्टि बनाई रखी जाए : जिलाधिकारी

** जनपद की निगरानी समितियां बाल कल्याण समिति बनकर कार्य करेंगीं ** समस्त बाल व महिला देखरेख ग्रहों में कोविड-19 की जांच कराए जाने के निर्देश

0
340

झांसी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों तथा महिलाओं के प्रकरणों में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जनपद टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशों पर कड़ाई से अनुपालन करते हुए कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल एवं पुनर्वासनकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये इसके लिये बाल कल्याण समिति, निगरानी समिति आदि को आवश्यक निर्देश दिये गये, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया की निराश्रित बच्चें पाये जाने पर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर पुनर्वासन की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म मीडिया, सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल, अखबारों सहित अन्य माध्यमों से प्रसारित होने वाले ऐसे सभी समाचार जिसमें कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बच्चों को गोद लेने/ देने संबंधित पेशकश करता है तो उन पर सतत दृष्टि बनाते हुए कार्यवाही की जाए। जनपद टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि महामारी के दौरान अनाथ, परिवार से बिछड़े या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा “देखरेख व संरक्षण की स्थिति में” आने वाले बच्चों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं, उन्होंने बीडियो, ईओ नगर पालिका तथा निगरानी समितियों को निर्देशित किया कि तत्काल ऐसे बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बाल व महिला देखरेख ग्रह (राजकीय और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से संचालित) में कोविड-19 के रोकथाम मौके पर सैनिटाइजेशन लगातार किया जाए इसके साथ ही सभी की टेस्टिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई कोरोना संक्रमित है तो उसका समुचित इलाज करते हुए उसे सुरक्षित किया जा सके।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहन पी कानय, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0एवं0रा0) राम अक्षयवर चौहान/न्याय, संजय पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक, शहर विवेक कुमार त्रिपाठी/ग्रामीण नैपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0कुलश्रेष्ठ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0एन0के0जैन0, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, आबिद खान समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त बाल कल्याण समिति झाँसी सहित टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY