नवरात्रि पर्व पर नहीं लगेंगे पारम्‍परिक मेले

0
1028

झांसी। जनपद में नवरात्रि के पर्व पर पारंपरिक मेलों का आयोजन नहीं होगा। समस्त शक्ति पीठ के महंत व पुजारियों ने आश्वासन दिया। पर्व के दौरान पर्याप्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था लगातार पुलिस फोर्स भ्रमणशील रहेगी। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक जनमानस को यह जानकारी प्राप्त हो सके। यह बात जनपद के विभिन्न शक्ति पीठ के महंत एवं पुजारियों ने जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है अतः हम सभी को इस वायरस से बचने के प्रयास करने होंगे। नवरात्रि के पर्व पर जनपद में समस्त शक्तिपीठ मंदिरों में मेले का आयोजन नहीं होगा। पूजा अर्चना विधिवत संपन्न होगी मंदिरों में आने जाने वालों को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व पर मंदिरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा व सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सभी को अपनी सुरक्षा करनी होगी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज जनपद वासियों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है यह एक अच्छा कदम है इसे आगे भी जारी रखना होगा तभी हम इस कोरोनावायरस से अपना व परिवार का बचाव कर सकते हैं।
इस मौके पर काली मंदिर लक्ष्मी गेट के पंडित गोपाल त्रिवेदी व पंडित अमित रावत गुरु महाराज, पच कुइयां मंदिर के पंडित हरिशंकर सिमरिया, करौदीं माता मंदिर ग्राम डेली दारा सिंह व पंडित घनश्याम दास पाठक, लहर की देवी मंदिर के महंत मोहन गिरी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डॉ नीति शास्त्री ने किया।

LEAVE A REPLY