वि‍मुक्‍त व घुमंतू जनजात‍ि ने मनाया मुक्‍त‍ि द‍िवस

0
727

झांसी। आजादी के पांच साल बाद 31 अगस्त 1952 को अधिकार मिलने के उपलक्ष में विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद ने राजकीय संग्रहालय में मुक्ति दिवस मनाया।
इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार से इस जनजाति में आने वाले वर्गों के कल्याण के लिए उचित कदम उठाए जाने की अपील की गई। परिषद के संयोजक रोहित लोधी ने बताया कि देश के आजाद होने के बाद भी विमुक्त व घुमंतू जातियों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं हुए थे। यह अधिकार 5 साल बाद 31 अगस्त 1952 को दिए गए, इसीलिए इस दिवस को मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक विमुक्त व घुमंतू जनजाति के वर्गों को वे लाभ नहीं मिल पा रहे हैं, जो सरकार की योजनाओं में दूसरे वर्गों को दिए जाते हैं। हालांकि सरकार ने इस जनजाति के वर्गों के विकास के लिए वेलफेयर फाउंडेशन गठित किया है और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इस दिशा में गंभीरता के साथ चिंतन कर जरूरी कदम उठाएगी।

र‍िपोर्ट – प्रभात साहनी झांसी।

LEAVE A REPLY