झाँसी रेल मंडल से जुड़ा है ई-टिकट रैकेट का मामला

0
720

झाँसी। मुंबई में हुए ई-टिकट रैकेट के खुलासे के बाद आरपीएफ ने झाँसी व डबरा में गोपनीय रूप से जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस अपने स्तर पर यह पता लगाने में जुटी है कि जिन 8 हजार ई-टिकट को ब्लॉक किया गया है। वह कहां से निकाले गए हैं। जबकि कमांडेट के आदेश पर आरपीएफ यह पता कर रही है कि झांसी, डबरा और ग्वालियर के आसपास क्या किसी ने इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके टिकट निकाले हैं।
मुंबई भायकला आरपीएफ थानाक्षेत्र के अंतर्गत ई-टिकट रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें पता चला था कि ट्रांसफर वी-2 सॉफ्टवेयर की मदद से तत्काल टिकट निकाले गए हैं। ऐसे करीब 8 हजार ई-टिकट को ब्लॉक कर दिया गया था। मुंबई आरपीएफ की टीम को यह तो पता चल गया है कि ई-टिकट देशभर में बने हैं, लेकिन अब इन ई-टिकट की मदद से पता किया जा रहा है कि इनको निकाला कहां से गया है। उधर इस खुलासे के बाद झाँसी मंडल के भी कान खड़े हो गए हैं। इसके चलते गोपनीय रूप से झाँसी, ग्वालियर एवं डबरा में भी जांच शुरू की गई है। मालूम हो कि पिछले दिनों झाँसी में ई-टिकट रिजर्वेशन का एक फर्जीवाडा सामने भी आया था। टीम अब यह भी पता कर रही है कि क्या झाँसी मंडल अंतर्गत कोई एजेंट इस ट्रांसफर वी-2 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा है, यदि कर रहा है तो उसके द्वारा कितने ई-टिकट बनाए गए हैं। सूत्रों की माने तो इसके लिए आरपीएफ स्टॉफ को सेटिंग ऑपरेशन भी करने के लिए कहा गया है, जिससे ऐसे एजेंटो को रंगे हाथों पकड़ा जा सके। इसी सिलसिले में आरपीएफ झाँसी, ग्वालियर व डबरा में गोपनीय रूप से एजेंटो को टटोल भी रही है।

कैसे काम करता था रैकेट

ट्रांसफर वी-2 सॉफ्टवेयर के जरिए आईआरसीटीसी की साइट खुलने के पहले यात्री की तमाम जानकारी फीड कर दी जाती थी। इसके बाद जैसे ही साइट ओपन होती थी तो ओटीपी नंबर डालकर एक क्लिक करते ही सैकड़ो टिकट बुक हो जाते थे। इससे होता यह था कि सामान्य यात्री जब तत्काल में ई-टिकट हासिल करने का प्रयास करते थे तो उनको वेटिंग टिकट ही मिलता था।

इनका कहना है

झाँसी मंडल के अंतर्गत ई-टिकट रैकेट के तार जुडऩे की कोई जानकारी उनके पास नहीं है। इस मामले में रेल सुरक्षा बल की टीम अपने स्तर से जांच कर रही हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झाँसी रेल मंडल
—————–

टिकट जांच अभियान में वसूले 35820 रुपए

झांंसी। रेल प्रशासन ने बताया कि बिजौली रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट, झाँसी की उपस्थिति में बस रेड कर वृहद टिकट जांच अभियान चलाया चलाया गया। इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 73 प्रकरण पकडे गए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 35820/- वसूल किये गए। जुर्माना अदा ना करने की स्थिति में 09 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। इस अभियान में वी के खरे सहायक वाणिज्य प्रबंधक सहित मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, पी एन अग्रवाल तथा हेड कांस्टेबल आरपीएफ एनएल शर्मा एवं प्रकाश द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया। इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

—————

मेला स्‍पेशल 14 से 16 मई तक
झांसी। रेल प्रशासन ने बताया कि चित्रकूट धाम ज्येष्ठ अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबन्ध किए गए है। इसके तहत 14 मई से 16 मई तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10:10 बजे, ओरछा से 10:27 बजे, बरूआसागर से 10:39, निवाडी से 10:50, मगरपुर से 10:57, टेहरका से 11:08, रानीपुर रोड से 11:20, मऊरानीपुर से 11:32, रोरा से 11:44, हरपालपुर से 11:55, घुटई से 12:05, बेलाताल से 12:18, कुलपहाड से 12:42, चरखारी रोड से 12:55, महोबा से 13:10, वरीपुरा से 13:25, कबरई से 13:40, मटौंध से 13:52, खैराडा से 14:05, बांदा से 15:00, डिंगवही से 15:21, खुरहण्ड से 15:32, अतर्रा से 15:45, बदौसा से 16:00, भरतकूप 16:15 बजे, शिवरामपुर 16:25 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17:15 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 18:15 बजे, शिवरामपुर से 18:27, भरतकूप से 18:38, बदौसा से 18:52, अतर्रा से 19:02, खुरहण्ड से 19:15, डिंगवही से 19:27, बांदा से 20:00, खैराडा से 20:13, मटौंध से 20:25, कबरई से 20:38, वरीपुरा से 20:50, महोबा से 21:10, चरखारी रोड से 21:22, कुलपहाड से 21:35, बेलाताल से 21:48, घुटई से 22:01, हरपालपुर से 22:14, रोरा से 22:27, मऊरानीपुर से 22:40, रानीपुर रोड से 22:53, टेहरका से 23:06, मगरपुर से 23:15, निवाडी से 23:25, बरूआसागर से 23:40, ओरछा से 00:17 बजे होगा। झांसी यह गाडी 01:15 बजे पहुचेगी।
वहीं 14 मई से 16 मई तक एक अन्‍य मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 19:00 बजे, मऊरानीपुर से 20:02, हरपालपुर से 20:32, महोबा से 21:58, बांदा से 23:18, तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 00:45 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 02:00 बजे, बांदा से 03:15, महोबा से 04;40, हरपालपुर से 05:37, मऊरानीपुर से 05:59, झांसी यह गाडी 07:50 बजे पहुंंचेगी । इसके साथ ही 14 मई से 16 मई तक गाडी संख्या 51807/51808 झांसी-बांदा पैसेंजर आवश्यकता अनुसार झांसी-चित्रकूटधाम-झांसी के मध्य संचालित की जायेगी। इसके अलावा चित्रकूट पहुचने वाली 11107/11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराडा, रानीपुर रोड स्टेशनों पर दिया गया है एवं 12189/12190 महाकौशल एक्सप्रेस को शिवरामपुर, भरतकूप, खुरहण्ड स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

LEAVE A REPLY