प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को सेल्‍फ टेस्‍ट का मिलेगा मौका : कर्नल एचएम प्रिन्‍जा

एनसीसी का संयुक्‍त वार्षिक प्रशिक्षण का 8 दिवसीय शिविर प्रारम्‍भ

0
354

झांसी। एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण का 8 दिवसीय शिविर सीएटीसी-205 19 नवंबर तक टावर लाइन लाल कुर्ती झांसी कैंट में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जनपद झांसी व जालौन के 277 एनसीसी के सीनियर व जूनियर डिवीजन कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

शिविर का शुभारंभ शिविर कमांडेंट कर्नल एचएम प्रिन्‍जा द्वारा किया गया। शुभारंभ करते हुए कर्नल ने कहा कि 8 दिवसीय शिविर में कैडेट्स को सेल्‍फ टेस्‍ट करने का मौका मिलेगा। शिविर के दौरान शारीरिक प्रशिक्षण, फौज्‍ के बारे में जानकारी, हथियारों के बारे में जानकारी, फायरिंग और ड्रिल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान मिलिट्री विषय, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट जैसे विषयों पर अनुभवी शिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैडेट्स में प्रतियोगी भावना को विकसित करने के लिए वॉलीबॉल, रस्साकशी, ड्रिल, स्‍वच्‍छता, संभाषण तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कैंप कमांडेंट द्वारा शिविर में सम्मिलित सभी एनसीसी कैडेट्स को शिविर के दौरान पूर्ण अनुशासन में रहने पर जोर दिया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के प्रमाण पत्र ‘ए’, ‘बी’ तथा ‘सी’ से विभिन्‍न नौकरियों में मिलने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया। शिविर के सूबेदार मेजर जयप्रकाश शिविर में अनुशासन व विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रशिक्षण व देखरेख कर रहे हैं। शिविर में 56 यूपी बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विशाल यादव, लेफ्टिनेंट विकास वर्मा एवं चीफ अफसर सत्येंद्र कुमार चतुर्वेदी सहित बटालियन के समस्त सैन्‍य प्रशिक्षक कड़ी नजर रखे हुए हैं।

LEAVE A REPLY