युवा अच्छे उद्यमी बनकर बुन्देलखण्ड का नाम रोशन करें: सदर विधायक

*********** हमें नौकरी के लिये नही बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा ******************इस प्रदर्शनी से आत्मनिर्भर बनने हेतु युवा उद्योग के लिये स्वयं प्रेरित होंगे ************ राज्य निदेशक ने सचल प्रदर्शनी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0
305

झाँसी। सरस्वती पाठशाला इन्डस्ट्रीयल इन्टर कालेज के ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी का उदघाटन आज विधायक सदर रवि शर्मा द्वारा फीता काटकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर किया गया।
प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर विधायक सदर रवि शर्मा ने खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत द्वारा किये जा रहे इस प्रयासों की सराहना की एवं झांसी के युवाओं से आव्हान किया कि नवयुवक अच्छे उद्यमी बनकर बुन्देलखण्ड का नाम रोशन करें और वे अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर भारत देश के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की सुविधाओं का लाभ लेकर अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करने के साथ ही आस-पास के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बुन्देलखण्ड बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से आत्मनिर्भर बनने हेतु युवा अपना स्वयं का उद्योग लगाने के लिये प्रेरित होंगे। उन्होने कहा कि हमें शिक्षित होकर नौकरी के लिये ही नही बल्कि नौकरी देने वाला भी बनना होगा, इसके लिये अपना स्वरोजगार कर अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।
विधायक ने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर ही झांसी जनपद सहित बुन्देलखण्ड क्षेत्र के बेरोजगारों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अपना उद्योग स्थापित करने हेतु समस्त जानकारी व मार्गदर्शन के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में न केवल यहां के स्थानीय लोगों को उच्चकोटि के खादी वस्त्र परिधान एवं उत्कृष्ट क्वालिटी के हर्बल उत्पाद आदि प्राप्त होगा बल्कि यहां के लोगों को अपना उद्योग स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत के राज्य निदेशक राजेश कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आत्मनिर्भर बुन्देलखण्ड निर्माण के क्रम में सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत द्वारा झांसी के सरस्वती पाठशाला इन्डस्ट्रीयल इन्टर कालेज के ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी का आयोजन 24 दिसम्बर 2021 से 03 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान राज्य निदेशक ने इस प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये बताया कि यह वैन झाँसी जनपद के शहर के साथ ही सभी नगरीय क्षेत्रों में जाकर आमजनों को जागरुक करेगी। आयोजित प्रदर्शनी में कुल 50 स्टाल लगाये गये, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं जम्मू कश्मीर के खादी संस्थाओं एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थापित उद्यमों द्वारा उत्कृष्ट उत्पादों का बिक्री एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत के राज्य निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक आशुतोष सिंह, प्रशान्त मिश्र, कालेज प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट झांसी, उप क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रथमा बैंक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन आरपी विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY