विश्व टेलीविजन दिवस पर लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रज्ञा और सृजन क्लब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने आयोजित किया प्रतियोगिता

0
257

झांसी। प्रज्ञा दी क्रिएटिव एंड लिटरेरी क्लब और सृजन दी ड्राइंग एंड पेंटिंग क्लब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के तत्‍वावधान में आज विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर लघु फिल्म एवं डॉक्यूमेंटरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी और मुख्य अतिथि सहायक कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन रहे। लघु फिल्म एवं डॉक्यूमेंट्री के निर्णायक गोविंद कुमार रहे।
प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया। विद्यार्थियों ने कुल नव डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया जिनको मल्टी मीडिया लैब एंड रिसर्च सेंटर में प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी ने विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास होगा कि एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री को जल्दी ही बना लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो आवश्यकता होगी उसे करने की कोशिश की जाएगी। सहायक कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होना बहुत जरूरी है। अगर हम जीतते नहीं है तो कुछ सीखते जरूर हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के सह संयोजक डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि प्रति वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस का आयोजन किया जाता है। जेएल बेयर्ड ने इसी दिन टेलीविजन का अविष्कार किया था। उन्होंने कहा कि टेलीविजन जन संचार का एक बहुत ही सशक्त माध्यम है। इसके द्वारा शिक्षित और अशिक्षित सभी तक संदेश को पहुंचाया जा सकता है। टेलीविजन बीसवीं शताब्दी की एक बहुत बड़ी खोज है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गजानन, ईफा, दीपेश,सृष्टि समूह द्वितीय स्थान कोमल, शिखा, करन, सोहिल, प्रशांत एवं तृतीय स्थान पार्थ, मेघा, नन्दनी रौनक औऱ निकेता के समूह ने प्राप्त किया। इस अवसर पर अनुपम, अजय, अभय, धीरेंद्र, योगेश, उर्वशी, दिव्या एवं अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY