हरीश हासानी बने सिंधी पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष

0
419

झाँसी। झूलेलाल जयंती के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत शहर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैनवानी ने सदर विधायक पं रवि शर्मा की मौजूदगी में पूज्य सिंधी पंचायत शहर के अध्यक्ष पद से अपनी मर्जी से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्‍तीफा देने के बाद झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल के अध्यक्ष हरीश हासानी को पूज्य सिंधी पंचायत शहर झाँसी का निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शीघ्र ही हरीश हासानी एक समारोह में औपचारिक रूप से पूज्य सिंधी पंचायत शहर के अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे।
हरीश हासानी के पूज्य सिंधी पंचायत शहर के अध्यक्ष घोषित होते ही समाज के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सदर विधायक रवि शर्मा ने माला पहना कर हरीश हासानी का सम्मान किया और कहा कि हरीश हासानी को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वाह करेंगे। हरीश हासानी के पूज्य सिंधी पंचायत शहर के अध्यक्ष घोषित होते ही शुभकामनाओं का तांता लग गया। झूलेलाल जयंती पर हुए साप्ताहिक समारोह के अवसर पर करीब सात वर्षों से सिन्धी समाज के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे चंद्रप्रकाश नैनवानी को भावभीनी विदाई दी गई। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने हरीश हासानी के अध्यक्ष बनने की खुशी में दुगने जोश से स्वागत किया। पूरे रास्ते हर समाज के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के राम आहूजा, किशोर फबयानी, वासुदेव वाधवा, मूलचंद गंगवानी, राजकुमार बसरानी, दिनेश कोडवानी, भगवान दास मंगलानी, अनिल माखीजा, मनोज मानकानी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY