दूसरे दिन भी नहीं भरा गया नामांकन, महापौर के 2 दावेदारों ने नामांकन फार्म खरीदा

0
90

झाँसी। नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनावी नानी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं, लेकिन राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्‍याशी घोषित न किए जाने के कारण नामांकन के दूसरे दिन भी अध्यक्ष व महापौर पद पर किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया है।
आज नामांकन के दूसरे दिन झांसी नगर निगम सहित बरुआसागर नगर पालिका एवं बड़ागांव नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 दावेदारों ने नामांकन फार्म खरीदे। नगर निगम महापौर के लिए भूपेंद्र आर्य एवं पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने नामांकन फार्म खरीदा ,वहीं झांसी नगर निगम महापौर के लिए इससे पूर्व डॉ रघुवीर चौधरी एवं ज्ञानेंद्र कुमार नामांकन गत दिवस फार्म खरीद चुके हैं ।इस तरह मेयर के लिए 4 संभावित दावेदार सामने आ गए हैं। वही बरुआसागर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए रजनी पत्नी कमला एवं एवं लता रानी पत्नी नरेंद्र ने नामांकन फार्म खरीदा। बड़ागांव नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्मला पत्नी अमरदीप ने नामांकन खरीदा। इससे पहले गत दिवस शशि कुमारी और रचना नामांकन फार्म ले चुकी है। इस तरह बड़ा गांव में अध्यक्ष पद के लिए 4 दावेदार सामने आ चुके हैं। बरुआसागर नगरपालिका के लिए दावेदारों की संख्या 7 हो गई है। वर्तमान पालिका अध्यक्ष हर देवी, भारती उषा रानी, ममता एवं दीपिका नामांकन फार्म ले चुकी है। नामांकन प्रक्रिया एलबीएम में चल रही है, वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।झांसी नगर निगम के नामांकन के लिए आज एक और बैरिकेडिंग लगा दी गई है। प्रत्याशी नामांकन फार्म खरीदने के बाद उसे पूरी करने की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं जिनमें तहसील बिजली पानी के नोड्यूज शामिल है।

LEAVE A REPLY