विकसित हो सके विद्यार्थियों के अंदर स्वरोजगार व उद्यमिता का भाव : मो. नईम

0
134

झाँसी। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा पर्यटन सलाहकार व मशरूम कल्टीवेशन पर आधारित एक दिवसीय उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाज कार्य विभाग एवं विधि संस्थान में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो सुनील काबिया ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं को रोजगार माँगने वाला नही अपितु रोजगार देने वाला बनना चाहिए इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विश्वविद्यालय द्वारा इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है, जहाँ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उद्यमिता को गति प्रदान करने के साथ साथ उन्हें आर्थिक, विधिक व व्यवसायिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रो काबिया ने बताया कि विवि परिसर में चल रहे छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में मंत्रालय को भेजी गई आख्या के क्रम में केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। सह समन्यवक डॉ मुहम्मद नईम ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से इस प्रकार के 50 अन्य उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अन्य महाविद्यालयों में भी किया जायेगा, जिससे कि विद्यार्थियों के अंदर स्वरोजगार व उद्यमिता का भाव विकसित हो सके। इस अवसर पर सत्येंद्र चौधरी, डॉ सन्तोष पांडेय, डॉ संजय निभोरिया, डॉ यतीन्द्र मिश्रा, डॉ नेहा मिश्रा, डॉ अनूप कुमार, गुंजा चतुर्वेदी, डॉ विनोद गुप्ता, डॉ राजेश सिंह, हेमंत चंद्रा, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY