समाज में एकता के साथ बच्‍चों में पारम्‍परिक रीति रिवाजों की बनी रहती है समझ : हर्षा कोडवानी

रंगोली ड्राइंग एवं डांस में सिन्धी समाज के बच्‍चों ने दिखाया जलवा

0
134

झांसी। पूज्य सिंधी पंचायत रानीमहल शहर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे सात दिवसीय भगवान झूलेलाल जयंती पर्व के अवसर पर रोजाना विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। सुबह, शाम भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
17 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले झूलेलाल जयंती पर्व पर शुक्रवार को पूज्य सिंधी पंचायत भवन शहर में आयोजित झूलेलाल जयंती के अंतर्गत श्री झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल एवं झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन के तत्वावधान में रंगोली, ड्राइंग, एवं बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल के अध्यक्ष हरीश हासानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता बनी रहती है। विशेष समागम के अंतर्गत पूरे सप्ताह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी कार्यक्रमों में बाहर से आए जजों ने अपने निर्णय दे दिए हैं। 23 मार्च को झूलेलाल जयंती के दिन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। हर्षा कोडवानी ने बताया कि इस तरह के आयोजन जहां समाज को मजबूत बनाते हैं वहीं हमारी पारंपरिक रीति रिवाज निभाने की प्रक्रिया को भी मजबूत करते हैं और बच्‍चों में भी इसकी समझ बनी रहती है। इससे सामाजिक एकता के साथ साथ एक दूसरे के प्रति भाईचारा बढ़ता है। इसलिए हमें इस तरह के आयोजन लगातार करते रहना चाहिए। प्रतियोगिताओं में अंजनी गोदवानी, अदिति हासानी, दिव्या गोदवानी, पारुल अमलानी, भूमिका गोदवानी, रिचा गोदवानी, रिद्धिमा अहूजा श्वेता सिंघवानी, सौम्या गंगवानी काव्या मखीजा, दीपिका फब्यानी, अंजनी रंगलानी गरिमा गंगवानी, गोल्डी खेमानी, ग्रेसी गंगवानी, ज्ञान्श अमलानी, दीप गंगवानी, दीप्ति अशवानी, पलक चंचलानी, प्रियांशी दलवानी, भव्या जेसवानी, मन्नत आडवाणी, मन्नत गंगवानी, मुस्कान हीरानंदानी, रिद्धिश फुलवानी, रिया कुकरेजा, सनाया खियानी, नमन वत्यानी, रितिका दोदानी, भाव्या चंचलानी, परी रोहरा, अरजोई, आर्ची अशवानी, कबीर रंगलानी, कान्हा पवानी, काव्या रिझवानी, खुश तोलानी, खुशी कोडवानी, ख्याति कोडवानी, गरिश दलवानी, राघवी दलवानी, चाहत रंगलानी, तनवी बसरानी, दक्ष कोडवानी, दक्षा नैनवानी, दर्शिता चावला, नमन आहूजा, नव्या कोडवानी, निहाल रिझवानी, परी शर्मा, पार्थ आहूजा, पियूष गंगवानी, पूर्व साधवानी, प्रतीक्षा मखीजा, प्रिंस रोहरा, प्रियांशी हिरवानी, भाविका नैनवानी, भाविका शोभानी, भव्या चंचलानी, मान्या आडवाणी, मान्या कारनानी, मान्या कुकरेजा, माहिर फतवानी, माही चंचलानी, मिष्ठी केशवानी, मिष्ठी चंचलानी, मीत करनानी, मुस्कान चंचलानी, लावण्या मंगलानी, वंशिका मखीजा, वेदिका नागवानी, श्वेता मानमानी, समृद्धि नैनवानी, सहर्ष शर्मा, सारान्श अशवानी, सुकृति खियानी, सुभाष अशवानी, गर्विशा बादलानी आदि ने भाग लिया। आए हुए अतिथियों का स्वागत बबीता हासानी एवं हर्षा कोडवानी ने किया।
कार्यक्रम में समाज की मधु अमलानी, योगिता अशवानी, पारूल अमलानी, गरिमा बसरानी, मनीषा रोहरा, नीलम खेमानी, भावना चंचलानी, जानवी फुलवानी, काव्या मखीजा, महक खियानी, रुकमणी फबियानी आदि अनेक महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन हर्षा कोडवानी के नेतृत्व में हुआ। आभार बबीता हासानी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY