भगवान झूलेलाल जयंतीः सात दिनों के महोत्‍सव का हुआ शुभारम्‍भ

पूरे सप्‍ताह चलेंगे कार्यक्रम, व्रत, पूजा के साथ मनाएंगे खुशियां

0
194

झाँसी। नगर में भगवान झूलेलाल जी का जयंती पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार को इसका आरंभ सप्तम पाठ साहब से शुरू किया गया। भगवान झूलेलाल का जयंती पर्व 23 मार्च को विभिन्न धार्मिक साप्ताहिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
नगर के सिन्धी गुरुद्वारे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह सप्तम पाठ साहिब से हुई। भगवान झूलेलाल जी का जयंती पर्व को लेकर शुक्रवार को नगर में पूज्य सिन्धी पंचायत भवन रानीमहल स्थित सिन्धी गुरुद्वारा पर सप्तम पाठ साहिब प्रारंभ हुआ। सिन्धी समाज के पुरोहित पं कपिल शर्मा ने विधि विधान से पाठ साहिब की शुरुआत की। कार्यक्रम में नगर के सिन्धी समाज के अनेक श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल के अध्यक्ष हरीश हासानी ने बताया कि सप्तम पाठ साहिब सात दिन तक चलता रहेगा। सप्तम पाठ की समाप्ति झूलेलाल जयंती पर्व के दिन की जाएगी। सात दिनों के बाद भगवान झूलेलाल जी के ज्योति स्वरूप एंव भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा को जल में प्रवाहित किया जाएगा। हर्षा कोडवानी ने बताया कि 46वें झूलेलाल जयंती पर्व पर विशेष समागम के अंतर्गत पूरे सप्ताह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। समाज में विशेषकर बच्चों और महिलाओं की अहम भागीदारी रहेगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज की आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू करा कर एक सूत्र में जोड़ना है। सभी कार्यक्रमों के दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। इस अवसर पर हरीश हासानी, किशोर फबयानी, राम आहूजा, चंद्रप्रकाश नैनवानी, अनिल मखीजा, उत्तम बजाज, महेश पवानी, वासुदेव वाधवा, नरेश गंगवानी, जगदीश सुंदरानी, नितेश रंगलानी, रमेश बचवानी, धीरज कुकरेजा, जयकिशन फबयानी, बसंत रंगलनी, संजय सिंघवानी, पंडित सुरेंद्र शर्मा, राजा सिंघवानी, रुकमणी फवयानी, बबीता हासानी, हर्षा कोडवानी, भावना चंचालानी, जानवी फुलवानी, हर्षा माखीजा, नीलू गोदवानी, हर्षा चंदू कोडवानी, सुमन दलवानी, कौशल्या कुकरेजा, श्वेता सिंघवानी आदि अनेक संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY