एबीवीपी के कानपुर प्रांत का चार दिवसीय अधिवेशन 25 से

0
930

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कानपुर प्रांत का 59 वां प्रदेश अधिवेशन झांसी में 25-28 दिसम्बर 2019 को आयोजित किया जाना है। इस सम्‍बंध में बेतवा भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रांत संगठन मंत्री कमल नयन ने अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं विमर्श किया जाएगा। प्रवीण लखेरा (प्रान्त मंत्री) ने बताया कि अधिवेशन में राज्य एवं केंद्र से कई मंत्रियों के आने की संभावना है। अमित चिरवारिया( पूर्व कार्यकर्ता) ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार का अधिवेशन 8 वर्ष पूर्व झांसी में किया गया था। प्रसन्न जैन (अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख) ने अधिवेशन के लिए की जा रही तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कई टीमें बनाकर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है, जिससे आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मनेंद्र सिंह गौर, सौरभ बग्गम, वेद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY