पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा

** जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु नवीन मंडी भोजला का किया निरीक्षण **** मतदान एवं मतगणना स्थल पर शौचालय एवं साफ सफाई तथा पेयजल की रहे पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

0
124

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु नवीन मंडी भोजला में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंडी निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से सुरक्षित कर लीं जाएं। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी स्थल में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मंडी में टेंट एवं वेरीकटिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु वाहनों का लेआउट तैयार किया जाए ताकि पार्टियों को अपने मतदान स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा ना हो साथ ही आवागमन भी बाधित ना हो। उन्होंने मंडी स्थल पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों के आवागमन उनके स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित पार्किंग पर साइन बोर्ड लगाया जाए ताकि किसी पोलिंग पार्टी पर्सन को कोई असुविधा ना हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान स्थल पर वहां की व्यवस्थाओं को चेक करने तथा शौचालयों, पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी भी कहीं कोई कमी है तो 24 घंटे के अंदर शौचालय,विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि एफएसटी/एसएसटी की टीम क्षेत्र में सक्रिय रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी पोस्टर ना चिपके इसको भी सुनिश्चित किया जाए और प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क कार्यक्रम बिना परमिशन के ना किया जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद सहित सचिव झांसी विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, सचिव मंडी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY