सात संस्‍थाओं के पास जिला प्रशासन ने किए निरस्‍त

0
1138

झांसी। जिला प्रशासन ने नोवेल कोरोना वायरस ( कोविड -19) को लेकर आपदा से निपटने के लिए लगाए गए लाॅॅक डाउन में जन साधारण के खान पान के प्रबंधन के लिए विभिन्‍न कम्‍यूनिटि किचिन/एनजीओ/ व्‍यक्‍तिगत संस्‍थाओं को आवागमन के लिए पास निर्गत किए गए थे, जो कि अब कार्य न किए जाने के कारण लॉक डाउन के नियमों का उल्‍लंघन पाए जाने पर विभिन्‍न सात संस्‍थाओं के पास निरस्‍त कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए संस्‍थाओं आदि को जो पास दिए गए थे, उनमें से कई संस्‍थाएं अब काम नहीं कर रही हैं। साथ ही उन्‍होंने लॉक डाउन के नियमों का उल्‍लंघन किया हैैै, जिसके आधार पर उन सात संस्‍थाओं के पास निरस्‍त किए जाते हैं। इन सात संस्‍थाओं में डाकिया डिलेवरी करने वाले संयम कांत, उम्‍मीद रोशनी की से कौशलेन्‍द्र श्रीवास्‍तव, संदीप कंचन, सुरेन्‍द्र खाटी,धर्मेन्‍द्र यादव, रिषभ यादव, इण्‍डियन रोटी बैंक से श्रीमती वंदना श्रीवास्‍तव, श्रीमती अनीता गुप्‍ता, जयंत शाक्‍य, राहुल मखीजा, बुन्‍देलखण्‍ड हेल्‍थ केयर से दीपू, देवेन्‍द्र प्रजापति, एटीसी इण्‍डिया से वीरेन्‍द्र सिंह, दीपेन्‍द्र सिंह, अरुण कुमार और विंग्‍स ( जीवन की एक नई उड़ान) से जितेश कुमार, मनीष कुमार और दानिश अली के पास निरस्‍त कर दिए गए हैं। साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि यदि इनमें से कोई सड़क मार्ग पर लॉकडाउन के बावजूद आता जाता है, तो इनके पास जब्‍त कर लिए जाएं। साथ ही नियमानुसार लॉक डाउन आवागमन को सख्‍ती से नियंत्रित किया जाए।

LEAVE A REPLY