जिलाधिकारी ने किया आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) का औचक निरीक्षण, गुणवत्ता पर किया संतोष व्यक्त

• व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर खाद गड्ढा, नाडेप, वर्मी कंपोस्ट पिट का भी होगा निर्माण • पंचायत स्तर पर भी घर घर से ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य भी होगा प्रारंभ • जिलाधिकारी ने देखा टहरौली किला में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल

0
238

झांसी। तहसील टहरौली अंतर्गत टहरौली किला में निर्माणाधीन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस योजनांतर्गत निर्मित कराए जा रहे एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र/रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। वहां कराए जा रहे निर्माण कार्य पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड-गुरसरॉय की ग्राम पंचायत – टहरौली किला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की ओ०डी०एफ० प्लस योजनान्तर्गत 9.90 लाख रूपये की लागत से निर्मित कराये जा रहे एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र / रिसोर्स रिकवरी सेन्टर (आर०आर०सी०) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित कराये जा रहे आर०आ०सी० के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुये उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुये आर०आ०सी० केन्द्र का संचालन शीघ्र प्रारम्भ किया जाये।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ओ०डी०एफ० प्लस योजनान्तर्गत 38 ग्रामों को मॉडल के रूप में विकसित किये जाने हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन पर कार्य कराये जा रहे है, जिसमें ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर खाद गड्ढे, नाडेप, वर्मी कम्पोट पिट के निर्माण के साथ साथ एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शहरों की भांति घर घर से ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य किया जायेगा। जिसे एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र पर ले जाकर प्रथक्करण करते हुये निस्तारित किया जायेगा, साथ ही तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु गंदे पानी की निकासी / संचय हेतु सोकपिट, लीच पिट, सिल्ट चेम्बर, तालाबों में गंदे पानी की रोकथाम/ शोधन हेतु फिल्टर चैम्बर इत्यादि का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामों में स्वच्छता के नये आयाम स्थापित किये जा सके। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र/रिसोर्स रिकवरी सेंटर के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत टहरौली किला में मनरेगा के माध्यम से ₹ 09 लाख की लागत से निर्मित अंत्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया। किए गए कार्य पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और मौके पर निर्देश दिए कि अंत्येष्टि स्थल का रखरखाव बेहतर हो इसके अतिरिक्त उन्होंने अंत्येष्टि स्थल के चारों ओर एवं आरआरसी के आसपास बृहद रूप से वृक्षारोपण किए जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय राजेश एस० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जगदीश राम गौतम जिला पंचायत राज अधिकारी, राहुल मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी – गुरसरॉय, रघुनन्दन, प्रा०सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गुरसरॉय / सचिव ग्राम पंचातय एवं अनुज जैन, ग्राम प्रधान – टहरौलीकिला, कमलापत अहिरवार, कन्सलटिंग इंजीनियर, गुरसरॉय एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY