स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान

0
270

झांसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में मुरैना स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। सुबह 8 बजे से जारी उक्त जांच अभियान में देर शाम तक बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 182 यात्री पकड़े गए, जिनसे जुर्माना स्वरुप 1,25,370 रुपए रेल राजस्व अर्जित किया गया। जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। टिकट जाँच अभियान में मुख्य टिकट जांच निरीक्षक रामकेश मीना, देवेंद्र नामदेव,कफील अहमद, साजिद अनवर, प्रियंक पुरोहित, विकास श्रीवास्तव द्वारा विशेष श्रम किया गया। रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें ।

(2)

LEAVE A REPLY