सीपरी बाजार के संगम बिहार, खैलार और पुरानी नझाई से मिले कोरोना संक्रमित

0
999

झांसी। कोरोना के बढ़ते कदम जनपद वासियों के लिए घातक होते जा रहे हैं। अब शहर क्षेत्र से आसपास भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण बढ़कर सीपरी बाजार की संगम बिहार कालोनी के अलावा, खैलार बीएचईएल तक पहुंच चुका है। वहीं हॉट स्‍पॉट क्षेत्र पुरानी नझाई में भी एक कोरोना संक्रमित मिला है। कुल तीन पाजिटिव गुरुवार को सामने आए हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्‍त समाचार के अनुसार गुरुवार को 155 कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के परीक्षण किए गए, जिसमें झांसी जनपद में तीन कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से सीपरी थाना क्षेत्र के संगम बिहार कालोनी और बीएचईएल थाना क्षेत्र के ग्राम खैलार में एक एक पाजिटिव मिले हैं। इनकी ट्रैवल हिस्‍ट्री नई दिल्‍ली पाई गई है। इसके अलावा एक हॉटस्‍पॉट क्षेत्र पुरानी नझाई से भी पाजिटिव मिला है। इन क्षेत्रों को सील करते हुए सेनेटाईज कराने का कार्य किया जा रहा है। वहीं पुरानी नझाई से गुरुवार को ही दो एम्‍बूलेंस में संक्रमित व्‍यक्‍ति के परिजनों और आसपास के लोगों को मेडिकल कालेज जांच के लिए लाया गया है। गुरुवार को पाजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों में 46 लोग शामिल हैं। वहीं तीन और पाजिटिव पाए जाने से कुल 86 पाजिटिव हो चुके हैं। वर्तमान में कुल कोरोना पाजिटिव एक्‍टिव केस 31 हैं।

LEAVE A REPLY