ननि : अनुपस्‍थित मिलने पर कई कर्मचारियों का रोका वेतन

0
364

झांसी। नगर आयुक्त द्वारा ईलाइट चौराहे से झोकनबाग, सैंयरगेट, गोविंद चौराहा, मिर्नवा होते हुए गन्दीगर टपरा, दतियागेट नई बस्ती, आशिक चौराहा होते हुए बी0के0डी0 मिशन कम्पाउण्ड, वार्ड नं0 49 से कच्चेपुल होते हुए जर्मनी हास्पीटल तक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में झोकनबाग के बगल में कूड़े का ढे़र पाया गया व नालियां भरी पायी गई। गोविन्द चौराहे से अन्दर सैंयरगेट तक कूडा डला हुआ है तथा कई जगह जलभराव व थर्माेकोल पाया गया। वहां पर कूडे़ में आग लगी पायी गई। जिला अस्पताल के बगल में कूड़ा का ढे़र पाया गया। गन्दीघर टपरा से नरिया बाजार तक काफी गन्दगी पायी गई तथा नालियां भी भरी पायी गई। बाहर दतियागेट, सरस्वती शिशु मन्दिर के सामने एवं लक्ष्मी बिग्रेड स्कूल के बाहर कन्टेनर के बाहर कूड़ा डला पाया गया, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधोहस्ताक्षरी द्वारा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों एवं क्षेत्रीय हवलदारों को चेतावनी जारी करते हुए उक्त क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराकर वाहट्सप के माध्यम से फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
सुबह 10:30 बजे कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर चेक किये गये, जिसमें 05 लिपिक, 04 सेवक एवं 07 आउट सोर्स आॅपरेटर अनुपस्थित पाये गये, जिनके स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बाधित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, जोनल सेनेटरी आफिसर रविचन्द्र निरंजन एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY