कोच फैक्‍ट्री चालू नहीं हुई और नौकरी मिलना शुरु हो गई़

रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर दलाल सक्रिय

0
254

झांसी। आपको पता नहीं है, रेलवे सब कुछ ठेके पर करवा रहा है और इसके तहत कोच फैक्‍ट्री में नौकरी के लिए भी ठेके ही दिए गए हैं। आप तो अपना विवरण दिजिए और किस पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई करना है। उस पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई कर दिजिए। उसके लिए पोस्‍ट के हिसाब से पैसा देना होगा। कुछ ऐसे ही वायदे आपके क्षेत्र में ठग लोगों से करते मिलेंगे और पैसे लेने के बाद वह नजर नहीं आएंगे। फोन नम्‍बर बंद हो जाएगा और चालू भी रहा, तो वह फोन उठेगा नहीं उठ गया तब वह आपको झांसा देगा कि अभी काम शुरु नहीं हो रहा है। अभी भर्ती पूरी नहीं हुई हैं। ऐसे ठगों से सावधान रहें।
इस सम्‍बंध मेंं रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि झाँसी शहर में नव स्थापित रेल कोच नवीनीकरण कारख़ाना, झाँसी का शीघ्र ही उदघाटन उपरान्त कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उक्त कारखाने में नौकरी दिलाने का लालच देने वाले कई दलाल सक्रीय हो गए हैं। यह लोग रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच देकर आमजन को किसी प्रभाव या अनुचित एवं अनैतिक माध्यमों के इस्तेमाल से ठगी के जरिये रेलवे में जॉब सुरक्षित कराने के झूठे वायदे करते हैं। रेल कोच नवीनीकरण कारखाना झाँसी ने अपनी तरफ से नियुक्ति के लिए किसी एजेंट या कोचिंग संस्थान नियुक्त नहीं किये है। व्यक्तियों / एजेंसियों द्वारा किये गए ऐसे किसी दावे से उम्मीदवारों को सावधान किया जाता है। भारतीय रेल में चयन विशुद्ध रूप से निश्चित प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है। कृपया बेईमान तत्वों से सावधान रहें और उनके जाल में ना फसें।

LEAVE A REPLY