मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ग्वालियर रोड स्थित निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज का निरीक्षण

0
185

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झाँसी आशुतोष द्वारा ग्वालियर रोड स्थित निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य गर्डर लॉन्चिंग की तैयारी की परख करना रहा। इस दौरान उन्होंने संरक्षा पर प्राथमिकता से ज़ोर देते हुए सभी अधीनस्थ से कहा की भले ही कार्य में कुछ देर हो जाये परन्तु संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्य को आगे बढ़ाना है।
अवगत कराया जाता है की रेलवे द्वारा गर्डर लॉन्चिंग हेतु अस्थायी स्ट्रक्चर का संस्थापन/निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त अस्थायी स्ट्रक्चर के माध्यम से गर्डर लॉन्चिंग का कार्य कल दिनांक 17.06.23 से प्रारम्भ किया जायेगा। गर्डर लॉन्चिंग हेतु 02 हैवी ड्यूटी 400 टन क्षमता की करें साईट पर तैयार है, जो की गर्डर को अस्थाई स्ट्रक्चर के माध्यम से स्लाइड करते हुए निश्चित स्थान पर स्थापित कराये जायेंगे। गर्डर लॉन्चिंग कार्य के दौरान अगले एक महीने तक आवश्यकतानुसार 02-02 घंटे के ट्रैफिक ब्लाक लिए जायेंगे, ब्लाक के दौरान संरक्षा दृष्टि से गाड़ियों का संचालन 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से किया जायेगा। मण्‍डल रेल प्रबंधक आशुतोष ने इस दौरान निर्माण स्थल की 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए तथा सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील की, कि कृपया अगले एक महीने तक निर्माण स्थल से आवाजाही न करें, इससे जान माल का खतरा हो सकता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) डी पी गर्ग, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY