मण्‍डल के ग्‍वालियर रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन

0
266

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के निर्देशानुसार ग्वालियर स्टेशन पर अनिल कुमार मिश्रा सहा. मंडल संरक्षा अधिकारी झांसी की अध्यक्षता में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। आयोजन में आर के बघेला मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी), अदित्य कमल सहायक मंडल सिग्नल व टेलिकॉम इंजिनीयर, बी आर सोलंकी स्टेशन डायरेक्टर, टीपी जार्ज स्टेशन प्रबंधक, संरक्षा सलाहकार एके दत्ता (एस एण्ड टी), एसबी सिंह (यातायात) एवं 47 सुपरवाइजर तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। संरक्षा संवाद में डिस्कनेक्शन एवं रीकनेक्शन के दौरान गाड़ी संचालन पर विशेष प्रकाश डाला गया। साथ ही अन्य विषयों पर जैसे कि स्टेबल लोड, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानी, इंजीनियरिंग ब्लॉक, पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के समय बरतने वाली सावधानियाँ तथा कैटल रन ओवर के समय बर्ती जाने वाली सावधानियों आदि विषयों पर सघन चर्चा की गई।
इसी क्रम में आज समपार फाटक क्र 202, 205, तथा समपार फाटक क्र 415 पर संरक्षा सलाहकार एसबी सिंह (यातायात), एके दत्ता (एस एण्ड टी) द्वारा फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओ से बचाओ के सम्बन्ध में आम जनता को जागरूक किया तथा पम्पलेट का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY