वृक्ष मनुष्य का जीवन है : जवाहर राजपूत

0
182

झाँसी। विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के अंतर्गत विवेक निरंजन की जयंती एवं निर्वाण दिवस के अवसर पर “विवेक स्मृति महोत्सव” की शुरुआत वृक्षारोपण से हुयी।
वृक्षारोपण गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत के मुख्य अतिथ्य एवं विवेक अकादमी अध्यक्ष अवधेश निरजन के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जवाहर सिंह राजपूत ने कहा कि वृक्ष मनुष्य का जीवन है, जितने ज्यादा वृक्ष लगेंगे। उतनी ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगी और कार्बन डाइऑक्साइड से निजात मिलेगी। वृक्षारोपण के लिए विवेक फाउंडेशन साधुवाद की पात्र है। अवधेश निरंजन ने कहा कि पेड़ लगाना आसान है और उनको जिंदा रखना कठिन काम है जितने पेड़ लगे उतने जिंदा रहना चाहिए,तभी वृक्षारोपण की सार्थकता है। इस अवसर पर गुलजारी लाल निरंजन, संतोष भार्गव, अजय पटेल स्यावरी, दिनेश मंगलानी, उदय पटेल अतरसुआ, रवि परिहार, राजेश पटेल, आलोक कुमार निरंजन, पुष्पेंद्र कुमार महोबकंठ, संतोष कुमार पटेल, ज्ञान प्रकाश गौर, जयचंद्र, हिमांशु, सुरेश कुमार रायकवार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार वृक्षारोपण प्रभारी एवं मिथिला गार्डन के संचालक मधुकर निरंजन दादा ने किया।

LEAVE A REPLY