पंच महाभूत व प्रकृति को स्‍वच्‍छ रखने का दिया संदेश

बेतवा नर्सरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

0
257

झांसी। महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवेे, झांसी द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 1965 से संचालित बेतवा नर्सरी स्कूल में आज दो दिसम्‍बर शनिवार को पर्यावरण थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक डीके सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वेता सिन्हा अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन झॉसी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री गणेश स्तुति के साथ किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पंच महाभूत व स्वच्छ भारत के माध्यम से प्रकृति को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में चाँद का सफर नृत्य नाटिका की मनमोहन प्रस्तुति द्वारा भारत के चन्द्रयान मिशन पर प्रकाश डाला गया तथा धरती का दिल द्वारा पृथ्वी को प्रदूषण से बचाये रखने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मध्य में बेस्ट स्टूडेण्ट एवार्ड तथा प्रत्येक कक्षा से जागरूक अभिभावक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की सराहना करते हुये स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती बबीता दत्ता के साथ स्कूल के शिक्षकों व स्टॉफ को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिंग्नल एवं दूरसंचार अभियन्ता/समन्वय अमित गोयल अन्य रेलवे शाखा अधिकारी एवं संगठन की पदाधिकारी श्रीमती सरिका उन्नति, श्रीमती रीना पाण्डेय, डॉ शशिनाथ, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा श्रीमती मनुश्री, श्रीमती संगीता नामा, श्रीमती अर्चना, श्रीमती रचना चतुर्वेदी, श्रीमती मधुलिका, श्रीमती शिखा यादव, श्रीमती ब्युटी सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन स्कूल इंचार्ज श्रीमती प्रियंका गुप्ता व श्रीमती माधुरी सिंह द्वारा किया गया ।

LEAVE A REPLY