हरि नाम संकीर्तन यात्रा से श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव का होगा शुभारंभ

0 इस्कॉन मंदिर में होगा चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम 0 भक्तों द्वारा फूलों से खेली जाएगी होली

0
8

झांसी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस्कॉन झांसी द्वारा श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य दिवस गौर पूर्णिमा के अवसर पर चार दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारम्भ हरिनाम संकीर्तन यात्रा से किया जाएगा। यह यात्रा कचहरी चौराहा सदर बाजार से प्रारंभ होगी। महोत्सव में विशेष रूप से इस्कॉन वृंदावन से संत राधे श्यामानंद महाराज पधार रहे है, जिनके द्वारा श्री चैतन्य महाप्रभु की लीलाओं पर कथा कही जायेगी, कथा का समय सुबह आठ बजे व शाम सात बजे रहेगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान इस्कॉन मंदिर झांसी के अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ने दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रीचैतन्य महाप्रभु कथामृत, कीर्तन, नवीन श्रृंगार दर्शन, पुष्प सजावट व 56 भोग व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में 23 मार्च से 25 मार्च को शाम पांच बजे से भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य महोत्सव को मनाया जाएगा, जिसमे विशेष कीर्तन, भगवान का अभिषेक, 56 भोग एवं महाआरती होगी। 26 मार्च को शाम को फूलों की होली एवं चित्त चोर प्रभु द्वारा ब्रज गीतों का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 25 और 26 मार्च को कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ, राजीव अग्रवाल, अशोक सेठ, अजय अग्रवाल, मुकेश सिंघल, आरके टेलर, अशोक गुप्ता, व्रज जन रंजन दास, दामोदर बंधू दास, रोशन, विपिन, कन्हाई ठाकुर, पुष्पेंद्र, रमेश राय, सुन्दर मोहन दास आदि उपस्थित रहे। संचालन व आभार संयोजक पीयूष रावत ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY