दोहरीकरण के चलते यातायात रहेगा अवरुद्ध

0
668

झाँसी। रेल दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि रेलवे फाटक क्रमांक-117 जो की झाँसी-मुस्तरा स्टेशन के मध्य स्थित है। इस फाटक के दोनों तरफ नई सड़क बनाए जाने का कार्य किया जाना है । इस कार्य हेतु 7 अप्रैल से 9 अप्रैल रात्रि 10:00 बजे से सुबह 05:00 बजे कुल 03 रात्रि तक इस फाटक से आने जाने वाले ट्रेफिक के लिए यह मार्ग अवरुद्ध रहेगा। रेल प्रशासन दवारा पूर्ण प्रयास किया जायेगा के कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जा सके। आम जनता से उक्त असुविधा के लिए खेद हैं तथा सहयोग अपेक्षित है।
———–

आईआरसीटीसी अगले महीने करवाएगा दक्षिण भारत की सैर

झाँसी। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉरपोरेशन अगले महीने लोगों को दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों की सैर करवाएगा। दक्षिण भारत के 12 दिन के पैकेज पर जाने वालों को 11,340 रुपये किराया अदा करना पड़ेगा। इसमें भारत दर्शन ट्रेन में स्लीपर क्लास के रिजर्वेशन के साथ खाने, पीने, ठहरने, गाइड, भ्रमण व नॉन एसी बसों की सुविधा भी मिलेगी।
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन 3 मई से 14 मई 2018 तक संचालित होना जा रही है। यह ट्रेन 11 रात्रि व 12 दिन का पैकेज है। इस पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 11340 रुपया है। इसके अंतर्गत रामेश्वरम, मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), त्रिवेन्द्रम (पद्मनाभम् मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली (रंगनाथस्वामी मन्दिर) एवं तिरुपति (बालाजी) धार्मिक स्थलों की सैर करवाई जाएगी। यात्रियों को शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर के साथ स्थानीय भ्रमण और धर्मशालाओं या लॉज में ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। इस बार लखनऊ के अलावा बैठने की सुविधा वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, झाँसी स्टेशनों से भी मिलेगी।

ऑनलाइन व मैनुअल बुकिंग के विकल्प

12 दिन के सफर पर प्रतियात्री आएगा 11,340 का खर्च

भारत दर्शन में जाने वाले श्रद्धालु गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग के लिए लखनऊ में मोबाइल -9794863619/29, कानपुर -979444569/59,9794863637, इलाहाबाद -9794844566, गोरखपुर- 9794863609/9794844564,वाराणसी-9794844568/70, 9794863616, आगरा-9794863617/41, झाँसी-9794863633 से प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY