परीक्षा देकर लौट रहे मीणा समाज के अभ्यर्थियों को बांटा भोजन

0
1418

झांसी। अगर हर समाज इनकी तरह सोच रखे, तो किसी भी समाज के लोगों को किसी अन्य प्रदेष या नगर में जाकर परेषान होने की नौबत नहीं आएगी। ना ही वह किसी भी मजबूरी में भूखा ही रहेगा। ऐसा ही हुआ जबकि महानगर के मीणा समाज ने दूरदराज से रेलवे की परीक्षा देकर लौट रहे राजस्थान के अपने ही समाज के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन पर जाकर भिन्न-भिन्न ट्रेनों पर निशुल्क खाने की व्यवस्था की और भोजन का वितरण किया।


मीणा समाज द्वारा विगत तीन दिन से अपने समाज के परीक्षार्थियों के लिए खाने की व्यवस्था लगातार केरला, मंगला, उत्कल, स्वर्ण जयन्ती आदि ट्रेन्स में की जा रही है, जिसमें समाज द्वारा लगभग 1000 परीक्षार्थियों को निशुल्क खाने के पैकेट बांटे गए। बताया गया है कि रेलवे विभाग के परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे राजस्थान के मीणा समाज के युवाओं को निशुल्क खाने के पैकेट देकर न केवल उनकी सहायता की, बल्कि उनका उत्साह वर्धन भी किया। इनके इस कार्य को समाज के सभी वर्गो ने सराहा है। इसमें मीणा समाज के मुकेश मीणा, बुधराम मीणा, नमोनारायण मीणा, रूपराम मीणा आदि का सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान झांसी मंडल के मीणा समाज के कोषाध्यक्ष लज्जाराम मीणा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY