आयकर दाताओं से ही होता है देश का विकास – अरुण भाटिया

0
616

झांसी। आयकर दिवस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वावधान में सिंधी धर्मशाला में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण कुमार भाटिया उपायुक्त आयकर, विशेष अतिथि आयकर विभाग के मनोज पांडे, सुनील द्विवेदी, लक्ष्मी मंगतानी (ito) विजय खन्ना अध्यक्ष आयकर अधिवक्ता संघ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 159 वांं आयकर दिवस 24 जुलाई 2019 को पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयकरदाता से ही देश का विकास होता है। अब आम आदमी व व्यापारियों में जागरूकता आई है एवं अब वह अपने सामर्थ्य के हिसाब से कर विभाग को देने लगे हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि करदाताओं को सरकार सम्मान की दृष्टि से देखती है ज्यादा से ज्यादा आयकर देने की व्यापारियों से अपील की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संजय पटवारी ने कहा कि व्यापारी देश के विकास में अग्रणी भूमिका रखता है। देश के जीडीपी में व्यापारियों का 45 परसेंट योगदान है उस दृष्टि से व्यापारियों को यथासंभव सम्मान मिलना चाहिए। संगोष्ठी में प्रोफ़ेसर एसआर गुप्ता, राजेश बिल्थरे जिला अध्यक्ष, अरुण गुप्ता, संतोष साहू, चौधरी फिरोज, पंकज शुक्ला, शकील खान, कुलदीप सिंह दांगी, अजीत राय, दीप अग्रवाल, दीपक गुप्ता, सोनू पारबानी, आशीष सक्सेना, राहुल शिवहरे, महिला व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष शालिनी गुरबख्शानी, महामंत्री शिवाली अग्रवाल, महिमा जायसवाल दीपा छाबरा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय सराफ ने और सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैनवानी ने आभार व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY